नई दिल्ली/पटना : कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे (Kurhani By Election Result) को लेकर हार पार्टी के नेता अलग-अलग तरीके से बयान दे रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi) ने कहा है कि काफी कम मार्जिन से हार हुई है. गोपालगंज के बाद ऐसा यहां हुआ है देखना पड़ेगा. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के बयान पर भी तंज कसा.
ये भी पढ़ें - कुढ़नी में खिला 'कमल' तो बोले PM- 'यह जीत बिहार में आने वाले समय का संकेत है'
''हम फ्लाइट में थे. अभी पहुंचे हैं तो पता चला है काउंटिंग का. पता चला कि कुछ मार्जिन से 3 हजार से हार हुई है. गोपालगंज वाला भी काफी कम मार्जिन था, 1700 का था. कोई बड़ा मार्जिन नहीं है, देखना पड़ेगा कहां कमी है. पीएम मोदी अगर कुढ़नी पर बोले हैं तो मोकामा और गोपालगंज को लेकर भी बोलना चाहिए.''- तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री, बिहार
प्रधानमंत्री ने क्या कहा था : पीएम मोदी ने बिहार के कुढ़नी उपचुनाव में भाजपा की जीत का जिक्र करते हुए (PM Modi On Kurhani By Election) कहा था कि यह प्रदर्शन आने वाले दिनों का स्पष्ट संकेत कर रहा है. राजद-जद (यू)-कांग्रेस का महागठबंधन की संयुक्त ताकत के खिलाफ पार्टी की जीत राज्य में आने वाले समय का संकेत है. भाजपा को समर्थन वंशवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों के बढ़ते गुस्से को दर्शाता है.
किसको मिला कितना वोट : भाजपा प्रत्याशी ने कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को 3632 मतों से हरा दिया. भाजपा के उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता को 76648 तो जदयू प्रत्याशी को 73016 वोट मिले. तीसरे नंबर पर मुकेश सहनी की पार्टी VIP के उम्मीदवार रहे. इनके प्रत्याशी नीलाभ कुमार को 9988 वोट मिले. वहीं एआईएमआइएम उम्मीदवार मो. गुलाम मुर्तुजा को 3026 वोट मिले. जबकि 4448 वोटरों ने नोटा का बटन दबाया.
राउंडवार गिनती का लेखा-जोखा : 23 राउंड की गिनती में लगातर उतार-चढ़ाव देखने को मिला. पहले चार राउंड में भाजपा आगे रही. पांचवे राउंड में जदयू को बढ़त मिली. यह बढ़त कायम नहीं रह सकी. भाजपा ने छठे राउंड में फिर बढ़त बना ली. यह बढ़त आठवें राउंड तक कायम रही. आठवें राउंड की समाप्ति के बाद भाजपा 2553 वोट की बढ़त बना ली थी. नौवें राउंड में फिर बाजी पलटी. जदयू ने भाजपा पर बढ़त बनाई. यह बढ़त 18 वें राउंड तक कायम रही. 18 वें राउंड की मतगणना के बाद जेडीयू प्रत्याशी 2477 वोट से आगे हो गये. 19वें राउंड में BJP 56 वोट से आगे हुई. इसके बाद बीजेपी ने बढ़त बनाये रखी. आखिरकार 3632 मतों से विजयी घोषित किये गये.