पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav ) ने अचानक राजभवन पहुंचकर राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की है. दोनों के बीच आधे घंटे से भी अधिक मुलाकात हुई है. राजभवन की ओर से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राज्यपाल फागू चौहान की मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार में 10459 पुलिसकर्मियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र, CM नीतीश 16 नवंबर को सौपेंगे लेटर
बता दें कि समय समय पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार राज्यपाल से मुलाकात करते हैं. इस बार भी दोनों की मुलाकात हुई उन्होंने बुके देकर उनका अभिवादन किया. आरजेडी के सूत्रों ने बताया कि ये मुलाकात शिष्टाचार मुलाकात थी.