पटना: आज डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का जन्मदिन (Deputy CM Tejashwi Yadav birthday) है. इस मौके पर जहां पक्ष और विपक्ष के नेता उनको जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं, वहीं उन्होंने बीजेपी से बर्थडे गिफ्ट मांगा है. नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मीडिया के लोग पूछ रहे हैं कि अगर आपको मांगना हो तो भारतीय जनता पार्टी से क्या मांगियेगा. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगर उनको मांगना ही होगा तो वह बिहार को विशेष राज्य का दर्जा (special status to bihar) के रूप में अपना बर्थ डे गिफ्ट मांगना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: Happy Birthday Brother.. I Love You, तेजप्रताप ने दी तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई
नीतीश ने गले लगाया तो तेजस्वी ने छूए पैर: पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के ज्ञान भवन में पंचायती राज के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी और साइंस एंड टक्नोलॉजी विभाग के सहायक प्राध्यापक के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में अपने संबोधन भाषण को खत्म करने के बाद जैसे ही सीएम अपनी सीट पर आए, आगे बढ़कर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) को गले लगा लिया. उनको आशीर्वाद दिया और वहां मौजूद लोगों से भी कहा, 'इनको बधाई दीजिए, इनका जन्मदिन है आज.' इतने में तेजस्वी ने मुख्यमंत्री के पैर छूआ और आशीर्वाद लिया.
नीतीश कुमार ने तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई दी: इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी तेजस्वी को बधाई दी. उन्होंने लिखा, "बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. आपके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है."
बिहार के सफल राजनेता हैं तेजस्वी: राजनीति में प्रवेश करने के बाद कई लोगों ने तेजस्वी के राजनीतिक भविष्य पर सवाल उठाये थे, लेकिन आज वह बिहार के सबसे सफल राजनेता हैं, जो राजद में सभी बड़े फैसले लेते हैं और बिहार की सबसे बड़ी पार्टी का नेतृत्व करते हैं. दिलचस्प बात यह है कि तेजस्वी की स्कूली शिक्षा नौवीं कक्षा के बाद समाप्त हो गई क्योंकि उन्होंने 2008 से 2012 तक दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल टीम के सदस्य होने के नाते खुद को क्रिकेट पर केंद्रित कर रखा था. वह अंडर 15 राष्ट्रीय चैंपियनशिप के सदस्य के रूप में दिल्ली के लिए खेलते थे. हालांकि, उनके जीवन ने 2015 में यूटर्न लिया, जब वे वैशाली जिले की राघोपुर सीट जीतने के बाद 26 साल की उम्र में डिप्टी सीएम बनने के बाद बिहार विधान सभा के सदस्य बने.
ये भी पढ़ें: आज तेजस्वी यादव का जन्मदिन, उनसे ही जानिये कैसा रहा क्रिकेटर से परिपक्व नेता बनने तक का सफर