पटनाः राजधानी में स्वर्गीय अशोक सिंह स्मृति अखिल भारतीय वॉलीबॉल पुलिस एवं महिला प्रतियोगिता 2021 का आयोजन किया जा रहा है. रविवार को इसके ट्रॉफी का उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, कला संस्कृति एवं खेल मंत्री आलोक रंजन झा और विधान पार्षद संजय मयूख ने अनावरण किया.
100 से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
अखिल भारतीय वॉलीबॉल पुलिस एवं महिला प्रतियोगिता 2021 में पुरुष वर्ग में 10 टीमें और महिला वर्ग में 8 टीमें भाग ले रही हैं. इसमें देश के विगत 5 वर्षों के अंदर के लगभग 100 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ ढाई सौ खिलाड़ी प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं. सभी मुकाबले राजधानी पटना के राजेंद्र नगर स्थित मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर स्टेट वॉलीबॉल ग्राउंड में 25 मार्च से 27 मार्च तक खेला जाएगा.
"हर तरह के बच्चे जो विभिन्न पुरस्कारों से नवाजे जा चुके हैं वे बिहार आकर खेल रहे हैं. यह हमारे लिए गौरव की बात है. आज अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के बच्चे यहां खेलने आ रहे हैं इसके लिए आयोजकों को बधाई."- रेणु देवी, उपमुख्यमंत्री, बिहार
"बॉलीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए आयोजक का मैं आभार प्रकट कर रहा हूं. बिहार में खेल का विकास हो रहा है. इस तरह से अगर हम खेल को बढ़ावा देंगे तो राज्य के युवाओं का विकास होगा इससे देश का विकास होगा. इसके लिए खेल विभाग की तरफ से खिलाड़ियों की हर तरह से मदद की जाएगी."- आलोक रंजन झा, मंत्री, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार
ये भी पढेः बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.62 लाख के पार, अब तक 1549 लोगों की मौत
'बिहार के खिलाड़ियों की निखरेगी प्रतिभा'
कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन झा ने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए आयोजक समिति को शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट से युवाओं में काफी उत्साह बढ़ेगा. मंत्री ने कहा कि बिहार के खिलाड़ियों की प्रतिभा पूरा देश जान पाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार में बेहतर खेल का माहौल बनेगा और युवा भी आगे बढ़ेंगे.