ETV Bharat / state

PM और गृहमंत्री से मिलीं डिप्टी CM, कहा- किसानों की क्षति-पूर्ति के लिए मांगी विशेष सहायता

उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Deputy CM Renu Devi) ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मिलकर विशेष सहायता की मांग की है. उन्होंने कहा कि बाढ़ से बिहार में किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है, लिहाजा केंद्र से अगर विशेष सहायता मिलेगी तो उसकी भरपाई हो पाएगी.

रेणु देवी
रेणु देवी
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 7:40 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 8:01 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी (Deputy CM Renu Devi) दिल्ली दौरे पर हैं. बुधवार को उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है. उनके साथ उनकी बैठक करीब 20 मिनट तक चली है. इसके बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से गृह मंत्रालय में जाकर भेंट की. उनके साथ करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने फिर लिखा CM नीतीश को पत्र, पीएम मोदी से फिर मिलने के लिए कहा

पीएम और गृहमंत्री के साथ बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि बिहार में बाढ़ के दौरान हम लोगों ने जो कामकाज किया है, उसकी जानकारी हमने पीएम मोदी और अमित शाह को दी है. उनसे विशेष सहायता भी मांगी है ताकि किसानों को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जा सके.

रेणु देवी का बयान

डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज की बालिकाओं के लिए 520 बेड का छात्रावास 12 जिलो में है और जो स्कूल हैं, वहां के इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) को और मजबूत करने पर विस्तृत बातचीत हुई है. बालिकाओं के स्कूलों की संख्या बढ़ाई जाए और अन्य जिलों में भी स्कूल खोले जाए, इस पर भी मैंने बातचीत की है. केंद्र सरकार से इसको लेकर मैंने वित्तीय सहायता मांगी है.

ये भी पढ़ें: CM को नहीं मिला तेजस्वी का पत्र, कहा- 'लेटर लिखते कहां हैं, ज्यादा तो मीडिया में ही आता है'

उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा है कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मेरी बातों को ध्यान पूर्वक सुना है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार निरंतर बिहार सरकार की मदद कर रही है. केंद्र और बिहार दोनों जगह एनडीए की सरकार होने से बिहार को हर क्षेत्र में केंद्र से मदद मिलती रहती है. आज की बैठक में दोनों से हमने बिहार की मौजूदा विकास की जो स्थिति है, उसपर भी वार्ता की है.

नई दिल्ली/पटना: बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी (Deputy CM Renu Devi) दिल्ली दौरे पर हैं. बुधवार को उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है. उनके साथ उनकी बैठक करीब 20 मिनट तक चली है. इसके बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से गृह मंत्रालय में जाकर भेंट की. उनके साथ करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने फिर लिखा CM नीतीश को पत्र, पीएम मोदी से फिर मिलने के लिए कहा

पीएम और गृहमंत्री के साथ बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि बिहार में बाढ़ के दौरान हम लोगों ने जो कामकाज किया है, उसकी जानकारी हमने पीएम मोदी और अमित शाह को दी है. उनसे विशेष सहायता भी मांगी है ताकि किसानों को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जा सके.

रेणु देवी का बयान

डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज की बालिकाओं के लिए 520 बेड का छात्रावास 12 जिलो में है और जो स्कूल हैं, वहां के इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) को और मजबूत करने पर विस्तृत बातचीत हुई है. बालिकाओं के स्कूलों की संख्या बढ़ाई जाए और अन्य जिलों में भी स्कूल खोले जाए, इस पर भी मैंने बातचीत की है. केंद्र सरकार से इसको लेकर मैंने वित्तीय सहायता मांगी है.

ये भी पढ़ें: CM को नहीं मिला तेजस्वी का पत्र, कहा- 'लेटर लिखते कहां हैं, ज्यादा तो मीडिया में ही आता है'

उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा है कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मेरी बातों को ध्यान पूर्वक सुना है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार निरंतर बिहार सरकार की मदद कर रही है. केंद्र और बिहार दोनों जगह एनडीए की सरकार होने से बिहार को हर क्षेत्र में केंद्र से मदद मिलती रहती है. आज की बैठक में दोनों से हमने बिहार की मौजूदा विकास की जो स्थिति है, उसपर भी वार्ता की है.

Last Updated : Sep 29, 2021, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.