ETV Bharat / state

केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, डिप्टी CM ने एनडीए सरकार की गिनायी उपलब्धि - उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद

बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में पहुंचे. तीन दिवसीय प्रदेश कार्यशाला के समापन सत्र को उन्होंने संबोधित किया. पढ़ें रिपोर्ट...

बीजेपी
बीजेपी
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 10:16 PM IST

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रदेश कार्यशाला के समापन-सत्र को संबोधित किया. बीजेपी कार्यालय में चल रहे आयोजन के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की वर्तमान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की अवधारणा पर काम किया है. सबके प्रयासों से सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण किए हैं तथा आत्मनिर्भर बिहार के निश्चय को पूरा करने के लिए मजबूत बुनियाद खड़ा किया है.

यह भी पढ़ें- 7 घंटे तक CM से लेकर DM तक माथा खपाए.. निकला क्या.. एक क्लिक में जानें 10 बड़ी बातें

उन्होंने इस अवसर पर बढ़ते बिहार संवरते बिहार के इस महाअभियान के सभी सारथी, सहयोगी एवं राज्य की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने 2020 से 2025 तक के 5 वर्षों के लिए कार्यक्रम निर्धारित किए हैं. जिसके तहत युवा शक्ति, सशक्त महिला, हर खेत को सिंचाई का पानी, स्वच्छ गांव, स्वच्छ शहर, सुलभ संपर्कता के साथ-साथ सब के लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रदान करने की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ाया है.

प्रत्येक पंचायत में उच्च विद्यालय एवं प्लस टू विद्यालय की स्थापना की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं. इसके अलावा प्रत्येक किलोमीटर पर एक प्राथमिक विद्यालय की स्थापना सुनिश्चित की गई है. उन्होंने कहा कि हर जिले में मेगा स्किल सेंटर, प्रत्येक प्रमंडल में टूल रूम की व्यवस्था करके ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को तकनीकी रूप से समृद्ध एवं हुनरयुक्त बनाने के सार्थक प्रयास किए गए हैं. पॉलिटेक्निक संस्थानों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जा रहा है.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार मजबूती और मुस्तैदी से काम कर रही है. विगत एक वर्ष की उपलब्धियों को दर्शाते हुए उन्होंने कहा कि युवा उद्यमिता एवं महिला उद्यमियों को विशेष रूप से प्रोत्साहित करने के लिए 10 लाख रुपये तक की राशि दी जा रही है. साथ ही, उच्च शिक्षा के लिए इंटर पास छात्राओं को 25000 तथा स्नातक पास लड़कियों को 50000 रुपये की प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में भेजी जा रही है.

बेटियों के संरक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वालंबन के सुनिश्चित प्रयास किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के माध्यम से बेटियों के जन्म से लेकर स्नातक करने तक का खर्च सरकार के स्तर से वहन करने का प्रबंध किया गया है.

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई नवाचार कार्यक्रमों को शुरू करके राज्य के अंदर बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई है. कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग के संवेदनशील प्रयास से लाखों लोगों की जान बचाई गई. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बिहार ने नि:शुल्क टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक संचालित किया है. राज्य में अब तक 5 करोड़ 33 लाख से अधिक व्यक्तियों को कोरोना जांच की गई है.

कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 7 करोड़ से पार चला गया है. अब तक 5 करोड़ 06 लाख 76 हजार से अधिक लोगों को कोरोना टीकाकरण का प्रथम डोज दिया जा चुका है. आगामी 31 दिसंबर तक 8 करोड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. कोरोना टीकाकरण को नई गति प्रदान करने हेतु घर-घर दस्तक अभियान के तहत 3 नवंबर से 30 नवंबर तक सरकार ने घर-घर दस्तक कार्यक्रम संचालित किए हैं. आर्थिक रूप से कमजोर हजारों मरीजों को इलाज हेतु मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष योजना के माध्यम से लाभान्वित किया गया है.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, पोषण कमजोर वर्गों के कल्याण सहित आधारभूत संरचनाओं के निर्माण पर कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर काम शुरू किया है. समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित कराने के संस्थागत इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं. पटना के अशोक राजपथ पर डबल डेकर पुल के निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया है.

वहीं दूसरी ओर पटना रिंग रोड, गंगा पथ परियोजना सहित उच्च पथ, राज्य उच्च पथ निर्माण की दिशा में तेजी से काम चल रहा है, जिससे राज्य के अंदर आवागमन सुगम हुआ है. उन्होंने कहा कि वाणिज्य-कर विभाग को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्कॉच गवर्नेंस सिल्वर अवार्ड से सम्मानित किया गया है, जो आत्मनिर्भर बिहार, स्वावलंबी बिहार, खुशहाल बिहार के सपने को देखने वाले सभी लोगों का सम्मान है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने सुशासन के कार्यक्रमों के तहत राज्य के चतुर्दिक विकास के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में दोगुने उत्साह के साथ काम करेगी और सबके साथ सबके विश्वास और सबके प्रयास से बिहार को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बिहार बनाने में हम निश्चित रूप से सफल होंगे.

इसे भी पढ़ें- समीक्षा के बाद बड़ा फैसला, इलाके में मिली शराब तो नपेंगे थानेदार

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रदेश कार्यशाला के समापन-सत्र को संबोधित किया. बीजेपी कार्यालय में चल रहे आयोजन के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की वर्तमान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की अवधारणा पर काम किया है. सबके प्रयासों से सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण किए हैं तथा आत्मनिर्भर बिहार के निश्चय को पूरा करने के लिए मजबूत बुनियाद खड़ा किया है.

यह भी पढ़ें- 7 घंटे तक CM से लेकर DM तक माथा खपाए.. निकला क्या.. एक क्लिक में जानें 10 बड़ी बातें

उन्होंने इस अवसर पर बढ़ते बिहार संवरते बिहार के इस महाअभियान के सभी सारथी, सहयोगी एवं राज्य की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने 2020 से 2025 तक के 5 वर्षों के लिए कार्यक्रम निर्धारित किए हैं. जिसके तहत युवा शक्ति, सशक्त महिला, हर खेत को सिंचाई का पानी, स्वच्छ गांव, स्वच्छ शहर, सुलभ संपर्कता के साथ-साथ सब के लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रदान करने की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ाया है.

प्रत्येक पंचायत में उच्च विद्यालय एवं प्लस टू विद्यालय की स्थापना की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं. इसके अलावा प्रत्येक किलोमीटर पर एक प्राथमिक विद्यालय की स्थापना सुनिश्चित की गई है. उन्होंने कहा कि हर जिले में मेगा स्किल सेंटर, प्रत्येक प्रमंडल में टूल रूम की व्यवस्था करके ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को तकनीकी रूप से समृद्ध एवं हुनरयुक्त बनाने के सार्थक प्रयास किए गए हैं. पॉलिटेक्निक संस्थानों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जा रहा है.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार मजबूती और मुस्तैदी से काम कर रही है. विगत एक वर्ष की उपलब्धियों को दर्शाते हुए उन्होंने कहा कि युवा उद्यमिता एवं महिला उद्यमियों को विशेष रूप से प्रोत्साहित करने के लिए 10 लाख रुपये तक की राशि दी जा रही है. साथ ही, उच्च शिक्षा के लिए इंटर पास छात्राओं को 25000 तथा स्नातक पास लड़कियों को 50000 रुपये की प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में भेजी जा रही है.

बेटियों के संरक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वालंबन के सुनिश्चित प्रयास किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के माध्यम से बेटियों के जन्म से लेकर स्नातक करने तक का खर्च सरकार के स्तर से वहन करने का प्रबंध किया गया है.

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई नवाचार कार्यक्रमों को शुरू करके राज्य के अंदर बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई है. कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग के संवेदनशील प्रयास से लाखों लोगों की जान बचाई गई. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बिहार ने नि:शुल्क टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक संचालित किया है. राज्य में अब तक 5 करोड़ 33 लाख से अधिक व्यक्तियों को कोरोना जांच की गई है.

कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 7 करोड़ से पार चला गया है. अब तक 5 करोड़ 06 लाख 76 हजार से अधिक लोगों को कोरोना टीकाकरण का प्रथम डोज दिया जा चुका है. आगामी 31 दिसंबर तक 8 करोड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. कोरोना टीकाकरण को नई गति प्रदान करने हेतु घर-घर दस्तक अभियान के तहत 3 नवंबर से 30 नवंबर तक सरकार ने घर-घर दस्तक कार्यक्रम संचालित किए हैं. आर्थिक रूप से कमजोर हजारों मरीजों को इलाज हेतु मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष योजना के माध्यम से लाभान्वित किया गया है.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, पोषण कमजोर वर्गों के कल्याण सहित आधारभूत संरचनाओं के निर्माण पर कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर काम शुरू किया है. समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित कराने के संस्थागत इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं. पटना के अशोक राजपथ पर डबल डेकर पुल के निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया है.

वहीं दूसरी ओर पटना रिंग रोड, गंगा पथ परियोजना सहित उच्च पथ, राज्य उच्च पथ निर्माण की दिशा में तेजी से काम चल रहा है, जिससे राज्य के अंदर आवागमन सुगम हुआ है. उन्होंने कहा कि वाणिज्य-कर विभाग को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्कॉच गवर्नेंस सिल्वर अवार्ड से सम्मानित किया गया है, जो आत्मनिर्भर बिहार, स्वावलंबी बिहार, खुशहाल बिहार के सपने को देखने वाले सभी लोगों का सम्मान है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने सुशासन के कार्यक्रमों के तहत राज्य के चतुर्दिक विकास के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में दोगुने उत्साह के साथ काम करेगी और सबके साथ सबके विश्वास और सबके प्रयास से बिहार को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बिहार बनाने में हम निश्चित रूप से सफल होंगे.

इसे भी पढ़ें- समीक्षा के बाद बड़ा फैसला, इलाके में मिली शराब तो नपेंगे थानेदार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.