पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हम लोग अपने एजेंडा को लागू करेंगे. तार किशोर प्रसाद ने कहा कि हम लोगों का गठबंधन मजबूत है. मंत्रिमंडल विस्तार में कोई परेशानी नहीं है. मुख्यमंत्री पूरे मामले को देख रहे हैं. लेकिन अब नए साल का आगाज हो चुका है. अभी तक मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सुगबुगाहट नहीं हो रही है.
पूरे मामले को देख रहे हैं मुख्यमंत्री
पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि बीजेपी की तरफ से सूची नहीं आई है. इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो रहा है. बीजेपी को फैसला करना है. लेकिन उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद का कहना है कि मंत्रिमंडल विस्तार में किसी तरह की समस्या नहीं है. मुख्यमंत्री पूरे मामले को देख रहे हैं. गठबंधन मजबूत है. तार किशोर प्रसाद ने पिछले दिनों दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी.
सरकार के एजेंडे को करेंगे लागू
तार किशोर प्रसाद का दावा है कि किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. तार किशोर प्रसाद ने बातचीत में यह भी कहा कि सरकार के एजेंडे को हम लोग लागू करेंगे. बिहार में कौशल विकास को लेकर बड़े पैमाने पर कार्य हो रहे हैं. स्वरोजगार से लेकर निजी क्षेत्र और सरकारी क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार लोगों को मिले. इस पर सरकार काम कर रही है.
खरमास तक सबकी नजर
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जहां जदयू के लोग कह रहे हैं कि बीजेपी को फैसला लेना है. वहीं बीजेपी कह रही है कि नीतीश कुमार का यह विशेषाधिकार है. लेकिन दोनों दलों में से कोई भी यह बताने की स्थिति में नहीं दिख रहा है कि मंत्रिमंडल का विस्तार कब तक हो जाएगा. ऐसे अब सबको खरमास का इंतजार है.