पटना: बिहार प्रशासनिक सेवा के 7 अधिकारियों को बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना के कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (Inter Level Combined Competitive Examination) के अभ्यर्थियों की आशु लेखन जांच परीक्षा (Short Writing Test) में पर्यवेक्षण का कार्य करने के लिए यह प्रतिनियुक्ति की गई है.
ये भी पढ़ें- भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला, केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए मनु महाराज
जानकारी के मुताबिक 30 जुलाई तक के लिए ये तमाम प्रतिनियुक्ति की गई है. जिन अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, उनमें उद्योग विभाग के उप सचिव अनिल कुमार और गन्ना उद्योग विभाग के उप सचिव शाहिद परवेज के नाम शामिल हैं.
इसके अलावे पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के उप सचिव वसीम अहमद, पथ निर्माण विभाग की उप सचिव पूनम कुमारी, ग्रामीण विकास विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी दिलीप कुमार अग्रवाल, नगर विकास विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी प्रभात भूषण और निगरानी विभाग के विशेष दंडाधिकारी सुभाष कुमार की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.
ये भी पढ़ें- 'अधिकारियों के तबादले के मसले पर विपक्ष कर रहा राजनीति, अधिकारियों का तबादला रूटीन वर्क'
आपको बताएं कि मंगलवार को बिहार सरकार ने कई अधिकारियों का तबादला भी किया था. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के तहत 5 आईपीएस का ट्रांसफर किया था. वहीं, सारण डीआईजी मनु महाराज को केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया गया है. उन्हें आईटीबीपी (ITBP) में डीआईजी बनाया गया है.