पटना: पटना में अंतिम चरण यानी सातवें चरण में मतदान होना है. जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे प्रशासन हरकत में आता दिख रहा है. चुनाव के मद्देनजर मसौढ़ी थाना इलाके से 70 लोगों को 107 का नोटिस भेजा गया था. इसी क्रम में रविवार को सभी को थाने पर बुलवाकर हाजिरी बनाई गई. पुलिस की मानें तो जिन लोगों को 107 का नोटिस दिया गया उनमें दबंग लोग शामिल हैं.
क्या है मामला ?
दरअसल, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद है. विभाग ने 107 के तहत 70 लोगों को जवाब-तलब किया. इस सूची में इलाके के दबंग प्रवृति के लोग हैं. पुलिस को शक है कि चुनाव के समय यह लोग चुनावी प्रकिया में बाधा या मतदान में गड़बड़ी पैदा कर सकते हैं. इसी वजह से इन लोगों को थाने से नोटिस भेजी गई थी. नोटिस के बाद सभी नोटिस धारियों ने थाने में आकर हाजिरी लगाई. साथ ही यह भी वादा किया कि चुनाव के समय उनकी ओर से किसी प्रकार की कोई भी गड़बड़ी नहीं होगी.