ETV Bharat / state

पटना: शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन सतर्क, 70 लोगों को 107 के तहत बुलाया - पटना

नोटिस मिलने के बाद लोग थाने पहुंचे. उन्होंने पुलिस विभाग को आश्वस्त किया कि चुनाव के दौरान उनकी ओर से कोई समस्या नहीं होगी.

थाने में हाजिरी लगाने पहुंचे लोग
author img

By

Published : May 5, 2019, 7:02 PM IST

पटना: पटना में अंतिम चरण यानी सातवें चरण में मतदान होना है. जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे प्रशासन हरकत में आता दिख रहा है. चुनाव के मद्देनजर मसौढ़ी थाना इलाके से 70 लोगों को 107 का नोटिस भेजा गया था. इसी क्रम में रविवार को सभी को थाने पर बुलवाकर हाजिरी बनाई गई. पुलिस की मानें तो जिन लोगों को 107 का नोटिस दिया गया उनमें दबंग लोग शामिल हैं.

थाने में हाजिरी लगाने पहुंचे लोग

क्या है मामला ?
दरअसल, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद है. विभाग ने 107 के तहत 70 लोगों को जवाब-तलब किया. इस सूची में इलाके के दबंग प्रवृति के लोग हैं. पुलिस को शक है कि चुनाव के समय यह लोग चुनावी प्रकिया में बाधा या मतदान में गड़बड़ी पैदा कर सकते हैं. इसी वजह से इन लोगों को थाने से नोटिस भेजी गई थी. नोटिस के बाद सभी नोटिस धारियों ने थाने में आकर हाजिरी लगाई. साथ ही यह भी वादा किया कि चुनाव के समय उनकी ओर से किसी प्रकार की कोई भी गड़बड़ी नहीं होगी.

पटना: पटना में अंतिम चरण यानी सातवें चरण में मतदान होना है. जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे प्रशासन हरकत में आता दिख रहा है. चुनाव के मद्देनजर मसौढ़ी थाना इलाके से 70 लोगों को 107 का नोटिस भेजा गया था. इसी क्रम में रविवार को सभी को थाने पर बुलवाकर हाजिरी बनाई गई. पुलिस की मानें तो जिन लोगों को 107 का नोटिस दिया गया उनमें दबंग लोग शामिल हैं.

थाने में हाजिरी लगाने पहुंचे लोग

क्या है मामला ?
दरअसल, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद है. विभाग ने 107 के तहत 70 लोगों को जवाब-तलब किया. इस सूची में इलाके के दबंग प्रवृति के लोग हैं. पुलिस को शक है कि चुनाव के समय यह लोग चुनावी प्रकिया में बाधा या मतदान में गड़बड़ी पैदा कर सकते हैं. इसी वजह से इन लोगों को थाने से नोटिस भेजी गई थी. नोटिस के बाद सभी नोटिस धारियों ने थाने में आकर हाजिरी लगाई. साथ ही यह भी वादा किया कि चुनाव के समय उनकी ओर से किसी प्रकार की कोई भी गड़बड़ी नहीं होगी.

Intro:107 के नोटिस धारियों की आज थाने में लगी हाजरी,
चुनाव को देखते हुए 70 लोगों पर मसौढ़ी थाना के द्वारा भेजी गई थी नोटिस,
चुनाव की सुरक्षा के मद्देनज़र की गई करवाई,



Body:जैसे जैसे अंतिम चरण का मतदान नजदीक आ रहा है वैसे वैसे प्रशाशन हरकत में आती नजर आ रही है।चुनाव के ही मद्देनज़र मसौढ़ी थाना के द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के 70 लोगों को 107 का नोटिस भेजा गया था।इसी क्रम में आज सभी को थाने पर बुलवाकर हाजरी बनाई गई।पुलिस की माने तो जिन लोगों को 107 का नोटिस किया गया है वे सभी अपने इलाके के दबंग प्रव्रीति के लोग हैं और पुलिस को शक है कि चुनाव के समय ये लोग गरबरी फैला सकते हैं इसी वजह से इनलोगों को थाने से नोटिस भेजी गई है।


Conclusion:सभी नोटिस धारियों ने थाने में आकर लगाई हाजरी।साथ ही ये वादा किया कि चुनाव के समय उनके द्वारा किसी प्रकार की कोई भी गरबरी नहीं कि जायेगीं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.