पटना: राज्य के अनुबंध दंत चिकित्सकों ने नियमित नियुक्ति की मांग करते हुए धरना दिया है. चिकित्सकों का आरोप है कि राज्य में डॉक्टरों की भारी कमी है. बावजूद इसके सरकार डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं कर रही है. प्रदर्शन के दौरान चिकित्सकों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए.
राजधानी के गर्दनीबाग में राज्य अनुबंध दंत चिकित्सक संघ बैनर तले चिकित्सकों ने एक दिवसीय धरना दिया. इनका कहना है कि चिकित्सकों की बहाली न कर, सरकार हमारे साथ अन्याय कर रही है. अगर जल्द ही नियमित नियुक्ति नहीं की गयी तो हम आमरन अनशन पर बैठेंगे.
2006 से हैं संविदा पर
वर्ष 2006 से लगभग 350 दंत चिकित्सक संविदा पर काम कर रहे हैं. ये सभी राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडल अस्पताल, रेफरल और सदर अस्पतालों में बहाल हैं. नियमित होने के लिए साल 2006 से चिकित्सक संघों के साथ मिलकर संघर्ष कर रहे हैं. जो आज तक कायम है.
BPSC कर रहा देर
मार्च 2015 में स्वास्थ्य विभाग ने बीपीएससी के माध्यम से नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की थी. इसके तहत 558 बेसिक ग्रेड दंत चिकित्सकों की नियुक्ति होनी थी. साल 2018 में आयोग ने सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट भी निकाली थी. बावजूद इसके अभी तक बहाली नहीं हुई है. साथ ही लगभग 75 चिकित्सकों को आयोग ने मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किया है. इन कर्मियों के लिए संघ समायोजित की मांग कर रहा है.