पटना : बिहार विधानमंडल बजट सत्र के दौरान वाम दलों के विधायकों ने प्रदर्शन किया. शुक्रवार को रसोई गैस के बढ़ते कीमत को लेकर भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विधायकों ने विधानसभा परिसर में जमकर प्रदर्शन किया. बढ़े हुए रसोई गैस की कीमत को वापस करने की मांग की. प्रदर्शन कर रहे वाम विधायक महबूब आलम ने कहा कि देश में महंगाई बढ़ रही है और मोदी सरकार को कोई चिंता नहीं है.
ये भी पढ़ें : Bihar Budget Session: संजय सरावगी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर वाम दलों का प्रदर्शन, महबूब आलम को कहा था अपशब्द
बढ़े रसोई गैस की कीमत को लेकर प्रदर्शन: विधायक महबूब आलम ने कहा कि हाल में रसोई गैस की कीमत 50 रुपये बढ़ा दी गई है. इसको वापस करने की मांग को लेकर हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लगातार पूजीपतियों को आगे बढ़ाया जा रहा है. जबकि गरीबों को और गरीब किया जा रहा है.मोदी सरकार रसोई गैस के बढ़े हुए मूल्य को वापस नहीं लेती है तब तक हम लोगों का प्रदर्शन जारी रहेगा.
"देश में महंगाई बढ़ रही है और मोदी सरकार को कोई चिंता नहीं है. लगातार पूजीपतियों को आगे बढ़ाया जा रहा है. जबकि गरीबों को और गरीब किया जा रहा है."-महबूब आलम, भाकपा माले विधायक
गरीबों के थाली से भोजन सामग्री छीनी जा रही है: भाकपा माले के विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि मोदी सरकार को गरीबों का कोई चिंता नहीं है. यही कारण है की लगातार आवश्यक सामानों का के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. गरीबों के थाली से भोजन सामग्री छीनी जा रही है. सरकार पूंजीपति के हाथ में देश को बेच दिया है. रसोई गैस के दाम बढ़ाने से मध्यमवर्गीय लोगों को परेशान किया जा रहा है. जिस तरह रसोई गैस की कीमत बढ़ाई गई है. निश्चित तौर पर उसको वापस लेने का हम लोग मांग कर रहे हैं.जब तक रसोई गैस के बढ़े हुए कीमत को वापस नहीं लिया जाएगा तब तक वामदल के विधायक ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे.
"गरीबों के थाली से भोजन सामग्री छीनी जा रही है. महंगाई से लोग परेशान हैं. केंद्र की मोदी सरकार को इसकी चिंता नहीं हैं." -मनोज मंजिल, भाकपा माले विधायक