पटना : पटना के मसौढ़ी में ऑटो चालक यूनियन संघ (Demonstration of Tempo Drivers Union in masaurhi) और रिक्शा चालकों का लगातार विरोध प्रदर्शन किया. मसौढ़ी में रैन बसेरा का निर्माण नहीं होने से लोगों में नाराजगी है. रैन बसेरा की मांग को लेकर कर्पूरी चौक पर सभी ऑटो चालक ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. जिला प्रशासन ने सभी जगह पर रैन बसेरा बनाने का निर्देश तो दिया था लेकिन मसौढ़ी में अब तक अनुमंडल प्रशासन द्वारा रैन बसेरा नहीं बनाए जाने से टेंपो चालक और रिक्शा चालकों में नाराजगी देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें : Cold Wave In Gaya : गया में तापमान गिरने से बढ़ी ठंड, बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई कनकनी
कर्पूरी चौक पर किया विरोध-प्रदर्शन: भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य कमलेश कुमार ने कहा कि ठंड में सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग के लोग परेशान होते हैं. रात दिन रिक्शा चलाने वाले, ऑटो चलाने वाले लोगों के लिए कहीं भी अनुमंडल स्तर पर जगह नहीं बनाया गया है. रैन बसेरा की मांग को लेकर कर्पूरी चौक पर सभी ऑटो चालक ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
"ठंड में सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग के लोग परेशान होते हैं. रात दिन रिक्शा चलाने वाले, ऑटो चलाने वाले लोगों के लिए कहीं भी अनुमंडल स्तर पर कोई व्यवस्ता नहीं की गई है. जिलाधिकारी ने रेन बसेरा बनाने का निर्देश दिये थे लेकिन मसौढ़ी अनुमंडल में रेन बसेरा नहीं बना. रिक्शा और ऑटो चालकों को काफी परेशानी हो रही है." -कमलेश कुमार, भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य
डीएम के निर्देश के बाद नहीं बना रैन बसेरा: बढ़ते ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश तो दिया था लेकिन उसका अनुपालन मसौढ़ी भी देखने को नहीं मिल रहा है. अगर ठंड में किसी तरह की इस मजदूर की मौत हो जाती है. जिसके प्रति कौन होंगे जिम्मेवार. इस सवाल पर सड़क से लेकर सदन तक पुरजोर तरीके से विरोध होगा