ETV Bharat / state

Patna News: मसौढ़ी में एक्साइज कोर्ट की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष

मसौढ़ी सिविल कोर्ट में एक्साइज कोर्ट चालू करने समेत 5 सूत्री मांगों को लेकर लंबे समय से मसौढ़ी के अधिवक्ताओं का आंदोलन चल रहा है. इसी मांग को शीघ्र पूरा करने को लेकर अधिवक्ता संघ मसौढ़ी के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह अशोक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. पढ़ें, विस्तार से.

मसौढ़ी
मसौढ़ी
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 10:58 PM IST

महेंद्र सिंह अशोक, पूर्व अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ मसौढ़ी.

पटनाः राजधानी पटना जिले के मसौढ़ी सिविल कोर्ट में एक्साइज कोर्ट चालू कराने समेत 5 सूत्री मांगों को लेकर लगातार मसौढ़ी के अधिवक्ताओं का आंदोलन चल रहा है. कई बार विरोध प्रदर्शन धरना होता रहा है. बीच में हाईकोर्ट के इस्पेक्टिंग जज द्वारा आश्वासन भी दिया गया, लेकिन अभी तक धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ. इससे निराश होकर अधिवक्ता संघ मसौढ़ी के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह अशोक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं.

इसे भी पढ़ेंः Patna News: मसौढ़ी में बाल विवाह और बाल मजदूरी से महादलित महिलाओं ने की तौबा, बच्चों के बेहतर भविष्य का लिया संकल्प

"मसौढ़ी सिविल कोर्ट में एक्साइज कोर्ट, फैमिली कोर्ट, 5 सब जज देने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन होता रहा है लेकिन अभी तक आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं हुआ है, ऐसे में अब अनिश्चितकालीन हड़ताल चालू रहेगा."- महेंद्र सिंह अशोक, पूर्व अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ मसौढ़ी

चीफ जस्टिस ने दिया था आश्वासनः महेंद्र सिंह ने कहा कि 28 दिसंबर 2019 को चीफ जस्टिस संजय करोल अधिवक्ता संघ सिविल कोर्ट के नए भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे. उस वक्त सभी अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया था कि जल्द ही यहां पर 5 सब जज की नियुक्ति की जाएगी. एक्साइज कोर्ट दिया जाएगा. लेकिन अभी तक चालू नहीं हो सका है. ऐसे में अधिवक्ताओं में खासी नाराजगी है. इसको लेकर लगातार प्रदर्शन होता रहा है.

क्या है पांच सूत्री मांगः महेंद्र सिंह अशोक की मानें तो उनलोगों की 5 सूत्री मांग हैं. इसको लेकर विरोध प्रदर्शन करते आ रहे हैं. इनकी मांगों में सिविल कोर्ट मसौढ़ी में 5 सब जज देने, एक्साइज कोर्ट चालू कराने, बिजली न्यायालय चालू करवाने, फैमिली कोर्ट चालू करवाना शामिल है. उन्होंने कहा कि मसौढ़ी वासियों को आज भी शराब के मामले में पटना दौड़ना पड़ता है. इसके अलावा भी कई बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है.




महेंद्र सिंह अशोक, पूर्व अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ मसौढ़ी.

पटनाः राजधानी पटना जिले के मसौढ़ी सिविल कोर्ट में एक्साइज कोर्ट चालू कराने समेत 5 सूत्री मांगों को लेकर लगातार मसौढ़ी के अधिवक्ताओं का आंदोलन चल रहा है. कई बार विरोध प्रदर्शन धरना होता रहा है. बीच में हाईकोर्ट के इस्पेक्टिंग जज द्वारा आश्वासन भी दिया गया, लेकिन अभी तक धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ. इससे निराश होकर अधिवक्ता संघ मसौढ़ी के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह अशोक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं.

इसे भी पढ़ेंः Patna News: मसौढ़ी में बाल विवाह और बाल मजदूरी से महादलित महिलाओं ने की तौबा, बच्चों के बेहतर भविष्य का लिया संकल्प

"मसौढ़ी सिविल कोर्ट में एक्साइज कोर्ट, फैमिली कोर्ट, 5 सब जज देने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन होता रहा है लेकिन अभी तक आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं हुआ है, ऐसे में अब अनिश्चितकालीन हड़ताल चालू रहेगा."- महेंद्र सिंह अशोक, पूर्व अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ मसौढ़ी

चीफ जस्टिस ने दिया था आश्वासनः महेंद्र सिंह ने कहा कि 28 दिसंबर 2019 को चीफ जस्टिस संजय करोल अधिवक्ता संघ सिविल कोर्ट के नए भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे. उस वक्त सभी अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया था कि जल्द ही यहां पर 5 सब जज की नियुक्ति की जाएगी. एक्साइज कोर्ट दिया जाएगा. लेकिन अभी तक चालू नहीं हो सका है. ऐसे में अधिवक्ताओं में खासी नाराजगी है. इसको लेकर लगातार प्रदर्शन होता रहा है.

क्या है पांच सूत्री मांगः महेंद्र सिंह अशोक की मानें तो उनलोगों की 5 सूत्री मांग हैं. इसको लेकर विरोध प्रदर्शन करते आ रहे हैं. इनकी मांगों में सिविल कोर्ट मसौढ़ी में 5 सब जज देने, एक्साइज कोर्ट चालू कराने, बिजली न्यायालय चालू करवाने, फैमिली कोर्ट चालू करवाना शामिल है. उन्होंने कहा कि मसौढ़ी वासियों को आज भी शराब के मामले में पटना दौड़ना पड़ता है. इसके अलावा भी कई बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है.




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.