पटनाः बिहार में कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है. मुंगेर के बाद अब सिवान हॉटस्पॉट बन चुका है. वहीं, सिवान से 23 मामले प्रकाश में आ चुके हैं. जिसके बाद से बिहार में लॉक डाउन की मियाद को बढ़ाने की मांग उठने लगी है.
बिहार में लॉक डाउन बढ़ाए जाने की जरूरत
कोरोना संक्रमण के मामले में सिवान ने बिहार वासियों की चिंताएं बढ़ा दी है. एक के बाद एक मामले प्रकाश में आने के बाद सरकार और आम लोगों की चिंता बढ़ गई है. वहीं, हम पार्टी ने लॉक डाउन की मियाद बढ़ाने की मांग की है.
केंद्र सरकार को 1 महीने पहले करना चाहिए था लॉक डाउन
वहीं, हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि कुछ रियायत के साथ लॉक डाउन कम से कम एक महीना और बढ़ाया जाना चाहिए. केंद्र सरकार ने ट्रंप की यात्रा के चलते देर से लॉक डाउन किया. अगर पहले किया होता तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती.