ETV Bharat / state

बिहार में बढ़ रही बेरोजगारी, डोमिसाइल पॉलिसी लागू करने की मांग तेज - बीजेपी नेता अजफर शमशी

डोमिसाइल पॉलिसी लागू करने की मांग बिहार के युवाओं के साथ-साथ नेता भी कर रहे हैं. पूर्व सांसद और राजद के वरिष्ठ नेता तनवीर हसन ने भी कहा कि सरकार को इस बारे में गंभीरता से विचार करनी चाहिए. इससे प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या को कम करने में मदद मिले.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 4:47 PM IST

पटना: प्रदेश में इन दिनों बेरोजगारी की समस्या चरम पर है. नौकरी के लिए प्रदेश के युवाओं का इंतजार हर साल लंबा होता जा रहा है. ऐसे में स्थानीय नीति लागू करने की मांग तेज हो गई है. आवेदकों का कहना है कि दूसरे राज्यों में डोमिसाइल पॉलिसी होने के कारण वे कहीं अप्लाई नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में जब उनके राज्य में भी उन्हें अधिकार नहीं मिलेगा तो वह कहां जाएंगे?

बिहार के युवाओं का कहना है कि उन्हें अपने राज्य की नौकरियों में प्राथमिकता मिले. गौरतलब है कि बिहार लोक सेवा आयोग से हो रही बहाली हो या फिर हाल में बिहार ज्यूडिशरी के लिए हुई बहाली, बिहार कर्मचारी चयन आयोग और बिहार शिक्षक नियोजन की बहाली, सभी क्षेत्रों में बिहार के युवा अपने ही राज्य में नौकरी के लिए तरस रहे हैं.

'अपने राज्य में नहीं मिल रही नौकरी'
बता दें कि हर वैकेंसी में बिहार से बाहर के युवाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है. जिसका सीधा असर बिहार के युवा बेरोजगारों पर पड़ रहा है. हालत यह है कि उन्हें अपने राज्य में तो नौकरी मिल नहीं रही और दूसरे राज्यों में स्थानीय नीति लागू होने कारण वहां वे अप्लाई नहीं कर पा रहे हैं.

patna
डोमिसाइल नीति पर नेताओं की प्रतिक्रिया

क्या कहते हैं शिक्षक अभ्यर्थी?
शिक्षक अभ्यर्थी अशोक कुमार क्रांति का कहना है कि बिहार में भी अन्य राज्यों की तरह डोमिसाइल पॉलिसी लागू होनी चाहिए. ताकि यहां के युवकों को रोजगार में प्राथमिकता मिले. उन्हें भटकना ना पड़े. मौजूदा हालात में बिहार के युवाओं को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है.

नेता भी कर रहे डोमिसाइल पॉलिसी का समर्थन
डोमिसाइल पॉलिसी लागू करने की मांग बिहार के युवाओं के साथ-साथ नेता भी कर रहे हैं. पूर्व सांसद और राजद के वरिष्ठ नेता तनवीर हसन ने भी कहा कि सरकार को इस बारे में गंभीरता से विचार करनी चाहिए. इससे प्रदेश में जो बेरोजगारी की समस्या को कम करने में मदद मिलेगी.

ईटीवी भारत संवाददाता अमित वर्मा की रिपोर्ट

बीजेपी दे रही बेतुका तर्क
वहीं, बीजेपी नेता अजफर शमशी ने बिहार के युवाओं की योग्यता पर ही सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि बिहार के युवकों को और बेहतर तरीके से अपनी तैयारी करनी चाहिए ताकि उन्हें ज्यादा अंक मिले. उन्होंने कहा कि यहां के युवा काफी प्रतिभाशाली हैं और उनके लिए नौकरियों की कमी नहीं है. हालांकि, उनके पास इस बात का जवाब नहीं था कि फिलहाल जो युवक परेशान हैं और जिनके पास अब सरकारी नौकरी के लिए उम्र नहीं बची उनका क्या होगा.

पटना: प्रदेश में इन दिनों बेरोजगारी की समस्या चरम पर है. नौकरी के लिए प्रदेश के युवाओं का इंतजार हर साल लंबा होता जा रहा है. ऐसे में स्थानीय नीति लागू करने की मांग तेज हो गई है. आवेदकों का कहना है कि दूसरे राज्यों में डोमिसाइल पॉलिसी होने के कारण वे कहीं अप्लाई नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में जब उनके राज्य में भी उन्हें अधिकार नहीं मिलेगा तो वह कहां जाएंगे?

बिहार के युवाओं का कहना है कि उन्हें अपने राज्य की नौकरियों में प्राथमिकता मिले. गौरतलब है कि बिहार लोक सेवा आयोग से हो रही बहाली हो या फिर हाल में बिहार ज्यूडिशरी के लिए हुई बहाली, बिहार कर्मचारी चयन आयोग और बिहार शिक्षक नियोजन की बहाली, सभी क्षेत्रों में बिहार के युवा अपने ही राज्य में नौकरी के लिए तरस रहे हैं.

'अपने राज्य में नहीं मिल रही नौकरी'
बता दें कि हर वैकेंसी में बिहार से बाहर के युवाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है. जिसका सीधा असर बिहार के युवा बेरोजगारों पर पड़ रहा है. हालत यह है कि उन्हें अपने राज्य में तो नौकरी मिल नहीं रही और दूसरे राज्यों में स्थानीय नीति लागू होने कारण वहां वे अप्लाई नहीं कर पा रहे हैं.

patna
डोमिसाइल नीति पर नेताओं की प्रतिक्रिया

क्या कहते हैं शिक्षक अभ्यर्थी?
शिक्षक अभ्यर्थी अशोक कुमार क्रांति का कहना है कि बिहार में भी अन्य राज्यों की तरह डोमिसाइल पॉलिसी लागू होनी चाहिए. ताकि यहां के युवकों को रोजगार में प्राथमिकता मिले. उन्हें भटकना ना पड़े. मौजूदा हालात में बिहार के युवाओं को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है.

नेता भी कर रहे डोमिसाइल पॉलिसी का समर्थन
डोमिसाइल पॉलिसी लागू करने की मांग बिहार के युवाओं के साथ-साथ नेता भी कर रहे हैं. पूर्व सांसद और राजद के वरिष्ठ नेता तनवीर हसन ने भी कहा कि सरकार को इस बारे में गंभीरता से विचार करनी चाहिए. इससे प्रदेश में जो बेरोजगारी की समस्या को कम करने में मदद मिलेगी.

ईटीवी भारत संवाददाता अमित वर्मा की रिपोर्ट

बीजेपी दे रही बेतुका तर्क
वहीं, बीजेपी नेता अजफर शमशी ने बिहार के युवाओं की योग्यता पर ही सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि बिहार के युवकों को और बेहतर तरीके से अपनी तैयारी करनी चाहिए ताकि उन्हें ज्यादा अंक मिले. उन्होंने कहा कि यहां के युवा काफी प्रतिभाशाली हैं और उनके लिए नौकरियों की कमी नहीं है. हालांकि, उनके पास इस बात का जवाब नहीं था कि फिलहाल जो युवक परेशान हैं और जिनके पास अब सरकारी नौकरी के लिए उम्र नहीं बची उनका क्या होगा.

Intro:बिहार में युवाओं की नौकरी के लिए इंतजार हर साल लंबा होता जा रहा है। सिर्फ इंतजार ही लंबा नहीं हो रहा बल्कि बेकरारी बढ़ रही है। इसके पीछे एक बड़ी वजह है अन्य राज्यों द्वारा स्थानीय नीति लागू करना, जिसके कारण उस राज्य के बाहर के युवक वहां नौकरी नहीं ले सकते। ऐसे में अब बिहार में भी स्थानीय नीति लागू करने की मांग उठ रही है ताकि यहां के युवाओं को अपने राज्य में नौकरी में प्राथमिकता मिले। पटना से एक खास रिपोर्ट


Body:चाहे बिहार लोक सेवा आयोग से हो रही बहाली हो या फिर हाल में बिहार ज्यूडिशरी के लिए हुई बहाली हो या फिर बिहार कर्मचारी चयन आयोग और बिहार शिक्षक नियोजन। हर जगह बिहार के युवा अपने ही राज्य में नौकरी के लिए तरस रहे हैं। हर वैकेंसी में बिहार से बाहर के युवाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है जिसका सीधा असर बिहार के युवा बेरोजगारों पर पड़ रहा है। उन्हें अपने राज्य में तो नौकरी मिल नहीं रही और दूसरे राज्यों में स्थानीय नीति लागू होने कारण वहां वे अप्लाई नहीं कर पा रहे।
ऐसे में अब बिहार के युवा मांग कर रहे हैं। शिक्षक अभ्यर्थी अशोक कुमार क्रांति ने कहा कि बिहार में भी अन्य राज्यों की तरह डोमिसाइल पॉलिसी लागू होना चाहिए ताकि यहां के युवकों को स्थानीय रोजगार में प्राथमिकता मिल सके।
पूर्व सांसद और राजद के वरिष्ठ नेता तनवीर हसन ने भी कहा कि सरकार को इस बारे में गंभीरता से विचार करना चाहिए ताकि बिहार में जो बेरोजगारी की समस्या है उसे कम करने में मदद मिले।
इधर बीजेपी नेता प्रोफेसर अजफर शमशी ने कहा कि बिहार के युवकों को और बेहतर तरीके से अपनी तैयारी करनी चाहिए ताकि उन्हें ज्यादा में मेरिट अंक आ सके। उन्होंने कहा कि बिहार के युवा काफी प्रतिभाशाली हैं उनके लिए नौकरियों की कमी नहीं है। हालांकि उनके पास इस बात का जवाब नहीं था कि फिलहाल जो युवक परेशान हैं और जिनके पास अब सरकारी नौकरी के लिए उम्र नहीं बची उनका क्या होगा।


Conclusion:अशोक क्रांति शिक्षक अभ्यर्थी
तनवीर हसन पूर्व सांसद
प्रोफेसर अजफर शम्शी बीजेपी प्रवक्ता
पीटीसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.