ETV Bharat / state

विरोध मार्च निकालकर मंत्री राम सूरत राय के बर्खास्तगी की मांग - minister ramsurat rai

शराब मामले में विपक्षी दल लगातार मंत्री रामसूरत राय के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. जिसको लेकर मसौढ़ी में भाकपा माले ने विरोध मार्च निकाल कर मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की.

विरोध मार्च
विरोध मार्च
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 7:43 PM IST

पटना: भू-राजस्व मंत्री रामसूरत राय को शराब मामले में सड़क से लेकर सदन तक हंगामा मचा है. विपक्षी दल को लोग लगातार रामसूरत राय के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. वहीं, आज मसौढ़ी में वामदलों ने शहर में जुलूस निकाला और प्रदर्शन की. इस दौरान मुख्यमंत्री से मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- सरकार डर गई है, इसलिए सत्ता पक्ष के लोग सदन में हंगामा कर रहे हैं -तेजस्वी

वामदल के नेताओं ने किया प्रदर्शन
नीतीश सरकार में मंत्री रामसूरत राय का शराब का मामला पीछा छोड़ने का नाम नही ले रहा है. शराब मामले में सड़क से लेकर सदन तक लगातार हंगामा हो रहा है. इन दिनों अब सड़कों पर भी इसका विरोध देखने को मिल रहा है. वहीं, इस मामले में वामदल के नेता भी सत्ता पक्ष को लगातार घेर रहे हैं. जिसको लेकर वामदलों के नेताओं ने मसौढ़ी में जमकर प्रदर्शन किया.

'मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें'
प्रदर्शन के दौरान फुलवारी शरीफ के विधायक गोपाल रविदास ने कहा है कि मंत्रिमंडल से उन्हें बर्खास्त करें वरना यह आंदोलन तेज होगा. नीतीश मंत्रिमंडल पर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश मंत्रिमंडल में 64 ऐसे दागी मंत्री हैं, जिन पर शराब मामले में कार्रवाई चल रही है. लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ें- सात पुश्तों के चाल, चरित्र और संपत्ति का हिसाब दें तेजस्वी- निखिल आनन्द

नहीं हुई ठोस कार्रवाई
उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने कहा था कि जहां भी शराब की खेप पकड़ी जाएगी वहां विद्यालय खोला जाएगा. लेकिन रामसूरत राय के भाई के स्कूल में मिले शराब की बोतलें को लेकर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. जिसको लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है.

पटना: भू-राजस्व मंत्री रामसूरत राय को शराब मामले में सड़क से लेकर सदन तक हंगामा मचा है. विपक्षी दल को लोग लगातार रामसूरत राय के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. वहीं, आज मसौढ़ी में वामदलों ने शहर में जुलूस निकाला और प्रदर्शन की. इस दौरान मुख्यमंत्री से मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- सरकार डर गई है, इसलिए सत्ता पक्ष के लोग सदन में हंगामा कर रहे हैं -तेजस्वी

वामदल के नेताओं ने किया प्रदर्शन
नीतीश सरकार में मंत्री रामसूरत राय का शराब का मामला पीछा छोड़ने का नाम नही ले रहा है. शराब मामले में सड़क से लेकर सदन तक लगातार हंगामा हो रहा है. इन दिनों अब सड़कों पर भी इसका विरोध देखने को मिल रहा है. वहीं, इस मामले में वामदल के नेता भी सत्ता पक्ष को लगातार घेर रहे हैं. जिसको लेकर वामदलों के नेताओं ने मसौढ़ी में जमकर प्रदर्शन किया.

'मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें'
प्रदर्शन के दौरान फुलवारी शरीफ के विधायक गोपाल रविदास ने कहा है कि मंत्रिमंडल से उन्हें बर्खास्त करें वरना यह आंदोलन तेज होगा. नीतीश मंत्रिमंडल पर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश मंत्रिमंडल में 64 ऐसे दागी मंत्री हैं, जिन पर शराब मामले में कार्रवाई चल रही है. लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ें- सात पुश्तों के चाल, चरित्र और संपत्ति का हिसाब दें तेजस्वी- निखिल आनन्द

नहीं हुई ठोस कार्रवाई
उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने कहा था कि जहां भी शराब की खेप पकड़ी जाएगी वहां विद्यालय खोला जाएगा. लेकिन रामसूरत राय के भाई के स्कूल में मिले शराब की बोतलें को लेकर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. जिसको लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.