ETV Bharat / state

बिहार बोर्ड की गलती को लेकर विधान परिषद में जमकर हंगामा, शिक्षा मंत्री पर बरसे सदस्य - bihar government

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की लापरवाही को लेकर तनवीर अख्तर ने यह मामला आज विधान परिषद में उठाया और इसके जिम्मेदार कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. जब शिक्षा मंत्री इस बात पर गोलमोल जवाब देने लगे, तब सदन में जमकर हंगामा हुआ. आखिरकार, जबरदस्त हंगामे के बाद शिक्षा मंत्री ने घोषणा की, कि इस पूरे मामले की जांच अपर मुख्य सचिव से कराएंगे

क्या बोले विधान परिषद सदस्य
क्या बोले विधान परिषद सदस्य
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 6:22 PM IST

पटना: बिहार बोर्ड की गलती को लेकर मंगलवार को बिहार विधान परिषद में जमकर हंगामा हुआ. नवल किशोर यादव और केदारनाथ पांडे समेत कई सदस्यों ने बिहार बोर्ड के अध्यक्ष की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए 2015 के एक मामले में कार्रवाई की मांग की. लेकिन शिक्षा मंत्री के ढुलमुल रवैया पर सदस्य भड़क गए. आखिरकार, जब शिक्षा मंत्री ने प्रधान सचिव से मामले की जांच कराने की घोषणा की, तब जाकर सदन में मामला शांत हुआ.

मामला वर्ष 2015 का है, जब मैट्रिक की परीक्षा में सोनी कुमारी नाम की लड़की ने हिंदी और विज्ञान विषय में दिए गए अंकों पर असंतुष्टि जताई थी. इसके साथ ही उसने आपत्ति दर्ज की थी. आपत्ति दर्ज कराने के बाद सोनी कुमारी के हिंदी और विज्ञान विषय में तो कोई अंक का बदलाव नहीं किया गया. लेकिन गणित विषय के 78 अंक से घटाकर 38 अंक कर दिया गया. जबकि गणित विषय में कोई भी आपत्ति दर्ज नहीं की गई थी.

क्या बोले विधान परिषद सदस्य

सदन में क्यों नहीं हुई कार्रवाई- नवल किशोर
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की लापरवाही को लेकर तनवीर अख्तर ने यह मामला आज विधान परिषद में उठाया और इसके जिम्मेदार कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. जब शिक्षा मंत्री इस बात पर गोलमोल जवाब देने लगे, तब सदन में जमकर हंगामा हुआ. आखिरकार, जबरदस्त हंगामे के बाद शिक्षा मंत्री ने घोषणा की, कि इस पूरे मामले की जांच अपर मुख्य सचिव से कराएंगे और दोषी पर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन नवल किशोर यादव संतुष्ट नहीं हुए. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि उन्हें इस जांच पर भरोसा नहीं है और इस मामले को लेकर पीड़ित लड़की को न्याय नहीं मिल जाता, जब तक कि सदन इस मामले को खुद नहीं देखता.

पटना: बिहार बोर्ड की गलती को लेकर मंगलवार को बिहार विधान परिषद में जमकर हंगामा हुआ. नवल किशोर यादव और केदारनाथ पांडे समेत कई सदस्यों ने बिहार बोर्ड के अध्यक्ष की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए 2015 के एक मामले में कार्रवाई की मांग की. लेकिन शिक्षा मंत्री के ढुलमुल रवैया पर सदस्य भड़क गए. आखिरकार, जब शिक्षा मंत्री ने प्रधान सचिव से मामले की जांच कराने की घोषणा की, तब जाकर सदन में मामला शांत हुआ.

मामला वर्ष 2015 का है, जब मैट्रिक की परीक्षा में सोनी कुमारी नाम की लड़की ने हिंदी और विज्ञान विषय में दिए गए अंकों पर असंतुष्टि जताई थी. इसके साथ ही उसने आपत्ति दर्ज की थी. आपत्ति दर्ज कराने के बाद सोनी कुमारी के हिंदी और विज्ञान विषय में तो कोई अंक का बदलाव नहीं किया गया. लेकिन गणित विषय के 78 अंक से घटाकर 38 अंक कर दिया गया. जबकि गणित विषय में कोई भी आपत्ति दर्ज नहीं की गई थी.

क्या बोले विधान परिषद सदस्य

सदन में क्यों नहीं हुई कार्रवाई- नवल किशोर
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की लापरवाही को लेकर तनवीर अख्तर ने यह मामला आज विधान परिषद में उठाया और इसके जिम्मेदार कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. जब शिक्षा मंत्री इस बात पर गोलमोल जवाब देने लगे, तब सदन में जमकर हंगामा हुआ. आखिरकार, जबरदस्त हंगामे के बाद शिक्षा मंत्री ने घोषणा की, कि इस पूरे मामले की जांच अपर मुख्य सचिव से कराएंगे और दोषी पर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन नवल किशोर यादव संतुष्ट नहीं हुए. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि उन्हें इस जांच पर भरोसा नहीं है और इस मामले को लेकर पीड़ित लड़की को न्याय नहीं मिल जाता, जब तक कि सदन इस मामले को खुद नहीं देखता.

Intro:बिहार बोर्ड की गलती को लेकर मंगलवार को बिहार विधान परिषद में जमकर हंगामा हुआ। नवल किशोर यादव और केदारनाथ पांडे समेत कई सदस्यों ने बिहार बोर्ड के अध्यक्ष की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए 2015 के एक मामले में कार्रवाई की मांग की, लेकिन शिक्षा मंत्री के ढुलमुल रवैया पर सदस्य भड़क गए। आखिरकार जब शिक्षा मंत्री ने प्रधान सचिव से मामले की जांच कराने की घोषणा की, तब जाकर सदन में मामला शांत हुआ।


Body:मामला वर्ष 2015 का है जब मैट्रिक की परीक्षा में सोनी कुमारी नामक लड़की ने हिंदी और विज्ञान विषय के अंत से असंतुष्ट होकर दोनों विषय काफी देने के साथ आपत्ति दर्ज की थी। आपत्ति दर्ज करने के बाद सोनी कुमारी के हिंदी और विज्ञान विषय में तो कोई अंक का बदलाव नहीं किया गया लेकिन गणित विषय का अंक पत्र में 78 अंक से घटाकर 38 अंक कर दिया गया जबकि गणित विषय में कोई भी आपत्ति दर्ज नहीं की गई थी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की लापरवाही को लेकर तनवीर अख्तर ने यह मामला आज विधान परिषद में उठाया और इसके जिम्मेदार कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। इसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ जब शिक्षा मंत्री इस बात पर गोलमोल जवाब देने लगे।
आखिरकार जबरदस्त हंगामे के बाद शिक्षा मंत्री ने घोषणा की, कि इस पूरे मामले की जांच अपर मुख्य सचिव से कराएंगे और दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन नवल किशोर यादव संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि उन्हें इस जांच पर भरोसा नहीं है और इस मामले को लेकर पीड़ित लड़की को न्याय नहीं मिल सकता जब तक कि सदन इस मामले को खुद नहीं देखता।


Conclusion:नवल किशोर यादव सदस्य बिहार विधान परिषद
दिलीप कुमार चौधरी सदस्य बिहार विधान परिषद
कृष्ण नंदन वर्मा शिक्षा मंत्री बिहार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.