ETV Bharat / state

बेलगाम अफसरशाही, सवाल- ऐसे कैसे स्मार्ट होगा पटना?

स्मार्ट सिटी परियोजना को लेकर हर साल बिहार सरकार की कार्यशैली पर आवाज उठ रहे हैं. नगर निगम की फजीहत हो रही है. कई परियोजनाओं में देरी हो रही है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के ढीले कार्य को लेकर अब आवाज उठने लगे हैं. पक्ष और विपक्ष दोनों के बोल एक हैं. पढ़ें रिपोर्ट.

author img

By

Published : Jul 23, 2021, 12:50 PM IST

Updated : Jul 23, 2021, 2:32 PM IST

स्मार्ट सिटी
स्मार्ट सिटी

पटना: बिहार के चार शहर स्मार्ट बनने वाले थे. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Patna Smart City Project) के तहत देश के 100 शहर 'स्मार्ट' बनने थे. पीएम मोदी (PM Modi) की यह महत्वाकांक्षी योजना थी. पीएम मोदी के इस निर्णय को 6 साल बीत गए है लेकिन कोई भी शहर स्मार्ट नहीं बना. तीन शहरों को छोड़कर राजधानी की बात करते हैं. स्मार्ट बनने की जगह शहर नाले में डूब गया है.

कोरोना काल में देश-दुनिया के सामने बिहार की फजीहत हो गई. चमकी बुखार (Chamki Fever) की खबरें तो अंतर्राष्ट्रीय बन गईं. स्मार्ट सिटी परियोजना सिर्फ कागजों में सिमटी है. इसको लेकर पक्ष और विपक्षी दल के नेता अब सवाल उठाना शुरू कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- वृक्षों के संरक्षण से लिए पटना नगर निगम का 'ऑपरेशन चबूतरा', वन विभाग ने सौंपी जिम्मेदारी

2017 में स्मार्ट सिटी लिमिटेड का गठन किया गया था. ताकि बिहार के चार शहरों को स्मार्ट बनाया जाए. सही वक्त पर कम पूरा हो, इसलिए इस विंग का बनना जरूरी था. पटना के साथ-साथ मुजफ्फरपुर, भागलपुर और बिहारशरीफ को भी स्मार्ट बनाना था. पटना में एक या दो योजनाओं को छोड़ कोई भी परियोजना धरातल पर नहीं उतरी है.

पिछले दिनों स्मार्ट सिटी के 6 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार द्वारा इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड 2020 के विजेताओं की घोषणा हुई. जिसमें बिहार का कोई भी शहर शामिल नहीं था. केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रालय द्वारा पुरस्कार की घोषणा हुई थी. स्मार्ट सिटी परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर को स्मार्ट सिटी का डायरेक्टर बनाया है.

परियोजना के धरातल पर नहीं उतरने को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं. विपक्षी दलों के साथ एनडीए के सहयोगी दल भी नीतीश सरकार के अधिकारियों पर अब प्रश्न चिन्ह खड़ा करने लगे हैं. कांग्रेस का कहना है कि 5 साल में सरकार 5 कदम भी आगे नहीं बढ़ सकी. सीएम नीतीश अपने चहेते अधिकारी को अगल-बगल बिठाकर रखते हैं.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

यह भी पढ़ें- Patna Water Logging: खोखला साबित हुआ नगर निगम का दावा, पानी में डूबी पाटलिपुत्र कॉलोनी

'सरकार 5 साल में 5 कदम भी आगे नहीं बढ़ सकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने चहेते अधिकारी को अगल-बगल बिठाकर रखे हैं. विकास की रफ्तार धीमी पड़ गई है. 6 साल बीत जाने के बाद भी बिहार का एक भी शहर स्मार्ट नहीं बन सका. जब तक इन अधिकारियों से सरकार बंधी रहेगी, तब तक कोई भी शहर स्मार्ट नहीं बन सकता. एक अधिकारी को चार-चार महत्वपूर्ण विभाग सरकार ने दिया है. लेकिन एक भी विभाग का कार्य समय पर अधिकारी पूरा नहीं करते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को बनाया गया है. नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव भी आनंद किशोर हैं. पटना मेट्रो के डायरेक्टर भी आनंद किशोर को ही बनाया गया है. स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर भी आनंद किशोर को ही बनाया गया है. ऐसे में शहर स्मार्ट कैसे बन सकता है.' -राजेश राठौर, प्रवक्ता, कांग्रेस

देखें पूरी रिपोर्ट

'नीतीश के कुछ अधिकारी कमीशन के लिए योजनाओं का चयन और रद्द करने का कार्य कर रहे हैं. लेकिन यह अधिकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने का कार्य नहीं करते हैं. आनंद किशोर के रहते पटना शहर क्या, बिहार के चारों शहर स्मार्ट सिटी नहीं बन सकते. क्योंकि सरकार ने जो स्मार्ट सिटी के लिए प्लानिंग की है, वह सही नहीं है. इसी वजह से स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में भी बिहार सहित पटना काफी पीछे चला गया.' -भाई वीरेंद्र, मुख्य प्रवक्ता, आरजेडी

'हर परियोजना पर अफसरशाही हावी है. स्मार्ट सिटी परियोजना में बिहार फिसड्डी है. जिसको लेकर विपक्ष की तरफ से सवाल तो उठाए जा रहे हैं. लेकिन एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा भी सवाल उठा रहा है. सरकार द्वारा जितनी भी कार्य योजना बनाई जाती है. उस पर काम करने के लिए सरकार तो फोकस करती है. लेकिन अधिकारी की मनमानी की वजह से कार्य योजना सही समय पर धरातल पर नहीं उतर पाती. जिसकी वजह से हम लगातार पीछे होते जा रहे हैं.' -दानिश रिजवान, प्रवक्ता, हम

पटना नगर निगम क्षेत्र में कछुए की भांति चल रही पटना स्मार्ट सिटी परियोजना का हाल बेहाल हैं. स्मार्ट सिटी परियोजना को राजधानी पटना में सरजमीं पर नहीं उतरता देख अब स्थानीय जनप्रतिनिधि भी सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों पर सवाल खड़ा करने लगे हैं. पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने 2 दिन पहले स्मार्ट सिटी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में शामिल हुईं. उसमें अपनी बात अधिकारियों द्वारा नहीं सुने जाने पर काफी नाराज भी हुईं. मेयर का कहना था कि अधिकारी सिर्फ अपनी मनमानी करते हैं. जिसकी वजह से कोई भी योजना धरातल पर नहीं उतर रही है.

'स्मार्ट सिटी योजना की जवाबदेही पटना नगर निगम के कंधों पर होनी चाहिए थी. लेकिन सरकार द्वारा इस योजना को हिट करने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त के स्तर के अधिकारियों को चयन कर लिया जाता है. इस योजना को सरजमीं पर उतारने के लिए मेयर को लीड करना चाहिए था. लेकिन सरकार ने उन्हें नहीं करने दिया. जिसकी वजह से अधिकारी अपनी मनमानी करने में लगे हुए हैं. स्मार्ट सिटी परियोजना की राशि भी है. सरकार फिर भी सही समय पर कार्य पूरा नहीं कर पा रही है. इसलिए यह साफ है कि सरकार की मंशा है ही नहीं कि पटना शहर स्मार्ट हो सके.' -इंद्रदीप चंद्रवंशी, स्टेंडिंग मेंबर, पीएमसी

'स्मार्ट सिटी लिमिटेड एक प्राइवेट संस्थान है. जिसके माध्यम से कार्य किए जा रहे हैं. लेकिन सरकार ने जो कमेटी गठित की है. उसमें किसी भी जनप्रतिनिधि को शामिल नहीं किया गया है. जिसकी वजह से अधिकारी सिर्फ मनमानी कर रहे हैं.' -विनय कुमार पप्पू, पूर्व डिप्टी मेयर, पीएमसी

'जहां सरकार के लोग बसते हैं, वह शहर भी स्मार्ट ना हो सका. 6 साल बीत गए. इस परियोजना में अफसरशाही हावी है. पैसे का बंदरबांट हो रहा है. जो योजना 5 साल पहले शुरू हुई थी. आज तक वह जमीन पर नहीं उतरी. सरकार इसका जवाब बेहतर दे सकती है. लेकिन स्मार्ट सिटी परियोजना में जिस तरह से बिहार पीछे जा रहा है. इसको लेकर मुख्यमंत्री को खुद सामने आना होगा.' -नवल किशोर चौधरी, आर्थिक विशेषज्ञ

'बिहार सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी को लेकर जो नवरत्न योजना लाई गई थी. उससे लगा कि शहर सचमुच में स्मार्ट बन सकता है. लेकिन एक भी योजना अभी तक आकार नहीं ले पाई. जितनी भी योजनाओं की सरकार द्वारा घोषणा की गई थी. कोई भी योजना जमीन पर नहीं उतरी. विभागों में कोऑर्डिनेशन नहीं बन पा रहा है. अधिकारियों की मनमानी हो रही है. टेंडर होते हैं और टेंडर कैंसिल हो जा रहे हैं. इसके क्या कारण हैं. यह तो सरकार ही बता सकती है. लेकिन मेरा मानना है कि कहीं ना कहीं स्मार्ट सिटी परियोजना में कोऑर्डिनेशन का अभाव है.' -डॉक्टर संजय कुमार, सामाजिक विशेषज्ञ

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

यह भी पढ़ें- पटना नगर निगम के दावे हुए पानी-पानी, चंद घंटों की बारिश में फिर डूबी राजधानी

स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 2017 में कई प्रोजेक्ट की घोषणा की गई. पहले फेज में 1017 करोड़ की योजना की प्लानिंग की गई. इसमें रेलवे स्टेशन एरिया डेवलपमेंट, डच कैफे, स्मार्ट सिटी नेटवर्क लिटरेचर कैफे, जन सुविधा केंद्र, रोड कम ड्रेनेज, मधुबनी पेंटिंग सहित कई प्रोजेक्ट को शामिल किया गया है. इसके लिए अलग-अलग बजट भी तैयार किए गए. केंद्र सरकार की तरफ से सभी योजनाओं के लिए राशि भी उपलब्ध की गई. लेकिन इन योजनाओं में जोड़ने-घटाने और कागजी कार्रवाई में ही स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने पूरे 5 साल से अधिक समय लगा दिया.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

पटना को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए जब चयन किया गया था, तो दो बड़े नालों को पाटकर सड़क बनाने की योजना भी तैयार की गई थी. जिसमें मंदिरी नाले को पाटकर रोड कम ड्रेनेज बनाया जाना था. इसके लिए टेंडर भी जारी हुआ. लेकिन 2019 में जलजमाव के बाद इस परियोजना को रद्द कर दिया गया. अब दोबारा इसे स्मार्ट सिटी लिमिटेड में शामिल किया गया है. यही हाल बाकरगंज नाले का भी हुआ. पहले इसे योजना से हटाया गया और बाद में दोबारा शामिल किया गया.

मंदिरी नाले के विकास के लिए जो योजना बनी उसके लिए 67 करोड़ खर्च निर्धारित किया गया. इस पैसे से नाले पर पकड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा. वहीं, बाकरगंज नाला की बात करें तो इसके लिए 15 करोड़ से ज्यादा खर्च करने की योजना बनी. लेकिन योजना कागजों में ही सिमटती नजर आ रही है. ना मंदिरी नाले पर सड़क का निर्माण शुरू हुआ और ना ही बाकरगंज नाले पर. योजना फाइल दर फाइल अभी घूम रही है.

यह भी पढ़ें- नगर निगम की घोर लापरवाही से अंधेरे में डूबा पटना, बंद पड़े हैं राजधानी के 10 हजार स्ट्रीट लाइट्स

स्मार्ट सिटी का सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट आईसीसीसी का निर्माण है. इस बिल्डिंग से ना सिर्फ शहर की पूरी निगरानी की जाएगी, बल्कि यह एक डाटा स्टोरेज सेंटर भी होगा. इसकी टेंडर की प्रक्रिया 2017 में की गई. लेकिन अनियमितता के कारण योजना का टेंडर रद्द कर दिया गया. नए सिरे से इसे दूसरे एजेंसी द्वारा संचालित किया जा रहा है. इस योजना को पूरा करने के लिए 313.44 करोड़ की स्वीकृति मिली है. इस परियोजना को अगस्त 2020 में ही पूरा कर लेना था.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

शहरवासियों को पटना नगर निगम एक छत के नीचे सभी संसाधन उपलब्ध कराए, इसके लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से जनसेवा केंद्र का निर्माण करवाने की योजना बनाई गई. 17 करोड़ की लागत से शहर में विभिन्न वार्डों में 9 जनसेवा केंद्र बने. इसके लिए बिल्डिंग तो तैयार हो चुकी है, लेकिन इसके संचालन के लिए एजेंसी का चयन नहीं किया गया. अप्रैल 2021 तक इसे शुरू करना था. इसकी डेट लाइन भी समाप्त हो गई है. शुरुआत में 75 जनसेवा केंद्र के निर्माण का दावा किया गया था. लेकिन इसकी संख्या घटाकर 28 कर दी गई है.

स्मार्ट सिटी के तहत पटना शहर में गाड़ियों की पार्किंग बेहतर हो शहर में जाम न लगे. इसके लिए स्मार्ट पार्किंग का चयन किया गया. पटना के हड़ताली मोड़ से लेकर बांस घाट तक स्मार्ट पार्किंग के साथ वेंडिंग जोन बनाने के लिए स्थल का चयन किया गया. लगभग 13.74 करोड़ रुपए की लागत से इस परियोजना का कार्य सितंबर 2019 में पूरा करना था. लेकिन आज भी यह योजना अधर में लटका है.

यह भी पढ़ें- नमामि गंगे प्रोजेक्ट: अधूरे कार्य से गड्ढों में तब्दील हुई सड़कें, बरसात में बढ़ीं लोगों की समस्याएं

शहर वासियों के लिए शहर के बीचो-बीच पिकनिक स्पॉट बने, सरकार की इच्छा के अनुसार अदालतगंज तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य अंतिम चरण में है. लगभग 10 करोड़ की खर्च से इस तालाब का सौंदर्यीकरण का कार्य हो रहा है.

स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से पटना के गांधी मैदान में ओपन मेगा स्क्रीन लगाया गया है. इसका मकसद है बिहार की सांस्कृतिक और खेलकूद से संबंधित फिल्मों को शहरवासियों के मनोरंजन के लिए दिखाया जाए. इसके लिए लगभग 7 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. मुख्यमंत्री ने इस योजना का उद्घाटन भी कर दिया है. इसके अलावा अधिकारियों द्वारा स्मार्ट सिटी के प्रारूप को और विस्तारित करने के लिए योजना का चयन किया गया है.

यह भी पढ़ें- सच्चाई: किसी को नहीं मिलता पीने का पानी, पटना में हर साल बर्बाद होता है 5475 MLD शुद्ध पेय जल

पटना: बिहार के चार शहर स्मार्ट बनने वाले थे. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Patna Smart City Project) के तहत देश के 100 शहर 'स्मार्ट' बनने थे. पीएम मोदी (PM Modi) की यह महत्वाकांक्षी योजना थी. पीएम मोदी के इस निर्णय को 6 साल बीत गए है लेकिन कोई भी शहर स्मार्ट नहीं बना. तीन शहरों को छोड़कर राजधानी की बात करते हैं. स्मार्ट बनने की जगह शहर नाले में डूब गया है.

कोरोना काल में देश-दुनिया के सामने बिहार की फजीहत हो गई. चमकी बुखार (Chamki Fever) की खबरें तो अंतर्राष्ट्रीय बन गईं. स्मार्ट सिटी परियोजना सिर्फ कागजों में सिमटी है. इसको लेकर पक्ष और विपक्षी दल के नेता अब सवाल उठाना शुरू कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- वृक्षों के संरक्षण से लिए पटना नगर निगम का 'ऑपरेशन चबूतरा', वन विभाग ने सौंपी जिम्मेदारी

2017 में स्मार्ट सिटी लिमिटेड का गठन किया गया था. ताकि बिहार के चार शहरों को स्मार्ट बनाया जाए. सही वक्त पर कम पूरा हो, इसलिए इस विंग का बनना जरूरी था. पटना के साथ-साथ मुजफ्फरपुर, भागलपुर और बिहारशरीफ को भी स्मार्ट बनाना था. पटना में एक या दो योजनाओं को छोड़ कोई भी परियोजना धरातल पर नहीं उतरी है.

पिछले दिनों स्मार्ट सिटी के 6 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार द्वारा इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड 2020 के विजेताओं की घोषणा हुई. जिसमें बिहार का कोई भी शहर शामिल नहीं था. केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रालय द्वारा पुरस्कार की घोषणा हुई थी. स्मार्ट सिटी परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर को स्मार्ट सिटी का डायरेक्टर बनाया है.

परियोजना के धरातल पर नहीं उतरने को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं. विपक्षी दलों के साथ एनडीए के सहयोगी दल भी नीतीश सरकार के अधिकारियों पर अब प्रश्न चिन्ह खड़ा करने लगे हैं. कांग्रेस का कहना है कि 5 साल में सरकार 5 कदम भी आगे नहीं बढ़ सकी. सीएम नीतीश अपने चहेते अधिकारी को अगल-बगल बिठाकर रखते हैं.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

यह भी पढ़ें- Patna Water Logging: खोखला साबित हुआ नगर निगम का दावा, पानी में डूबी पाटलिपुत्र कॉलोनी

'सरकार 5 साल में 5 कदम भी आगे नहीं बढ़ सकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने चहेते अधिकारी को अगल-बगल बिठाकर रखे हैं. विकास की रफ्तार धीमी पड़ गई है. 6 साल बीत जाने के बाद भी बिहार का एक भी शहर स्मार्ट नहीं बन सका. जब तक इन अधिकारियों से सरकार बंधी रहेगी, तब तक कोई भी शहर स्मार्ट नहीं बन सकता. एक अधिकारी को चार-चार महत्वपूर्ण विभाग सरकार ने दिया है. लेकिन एक भी विभाग का कार्य समय पर अधिकारी पूरा नहीं करते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को बनाया गया है. नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव भी आनंद किशोर हैं. पटना मेट्रो के डायरेक्टर भी आनंद किशोर को ही बनाया गया है. स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर भी आनंद किशोर को ही बनाया गया है. ऐसे में शहर स्मार्ट कैसे बन सकता है.' -राजेश राठौर, प्रवक्ता, कांग्रेस

देखें पूरी रिपोर्ट

'नीतीश के कुछ अधिकारी कमीशन के लिए योजनाओं का चयन और रद्द करने का कार्य कर रहे हैं. लेकिन यह अधिकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने का कार्य नहीं करते हैं. आनंद किशोर के रहते पटना शहर क्या, बिहार के चारों शहर स्मार्ट सिटी नहीं बन सकते. क्योंकि सरकार ने जो स्मार्ट सिटी के लिए प्लानिंग की है, वह सही नहीं है. इसी वजह से स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में भी बिहार सहित पटना काफी पीछे चला गया.' -भाई वीरेंद्र, मुख्य प्रवक्ता, आरजेडी

'हर परियोजना पर अफसरशाही हावी है. स्मार्ट सिटी परियोजना में बिहार फिसड्डी है. जिसको लेकर विपक्ष की तरफ से सवाल तो उठाए जा रहे हैं. लेकिन एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा भी सवाल उठा रहा है. सरकार द्वारा जितनी भी कार्य योजना बनाई जाती है. उस पर काम करने के लिए सरकार तो फोकस करती है. लेकिन अधिकारी की मनमानी की वजह से कार्य योजना सही समय पर धरातल पर नहीं उतर पाती. जिसकी वजह से हम लगातार पीछे होते जा रहे हैं.' -दानिश रिजवान, प्रवक्ता, हम

पटना नगर निगम क्षेत्र में कछुए की भांति चल रही पटना स्मार्ट सिटी परियोजना का हाल बेहाल हैं. स्मार्ट सिटी परियोजना को राजधानी पटना में सरजमीं पर नहीं उतरता देख अब स्थानीय जनप्रतिनिधि भी सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों पर सवाल खड़ा करने लगे हैं. पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने 2 दिन पहले स्मार्ट सिटी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में शामिल हुईं. उसमें अपनी बात अधिकारियों द्वारा नहीं सुने जाने पर काफी नाराज भी हुईं. मेयर का कहना था कि अधिकारी सिर्फ अपनी मनमानी करते हैं. जिसकी वजह से कोई भी योजना धरातल पर नहीं उतर रही है.

'स्मार्ट सिटी योजना की जवाबदेही पटना नगर निगम के कंधों पर होनी चाहिए थी. लेकिन सरकार द्वारा इस योजना को हिट करने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त के स्तर के अधिकारियों को चयन कर लिया जाता है. इस योजना को सरजमीं पर उतारने के लिए मेयर को लीड करना चाहिए था. लेकिन सरकार ने उन्हें नहीं करने दिया. जिसकी वजह से अधिकारी अपनी मनमानी करने में लगे हुए हैं. स्मार्ट सिटी परियोजना की राशि भी है. सरकार फिर भी सही समय पर कार्य पूरा नहीं कर पा रही है. इसलिए यह साफ है कि सरकार की मंशा है ही नहीं कि पटना शहर स्मार्ट हो सके.' -इंद्रदीप चंद्रवंशी, स्टेंडिंग मेंबर, पीएमसी

'स्मार्ट सिटी लिमिटेड एक प्राइवेट संस्थान है. जिसके माध्यम से कार्य किए जा रहे हैं. लेकिन सरकार ने जो कमेटी गठित की है. उसमें किसी भी जनप्रतिनिधि को शामिल नहीं किया गया है. जिसकी वजह से अधिकारी सिर्फ मनमानी कर रहे हैं.' -विनय कुमार पप्पू, पूर्व डिप्टी मेयर, पीएमसी

'जहां सरकार के लोग बसते हैं, वह शहर भी स्मार्ट ना हो सका. 6 साल बीत गए. इस परियोजना में अफसरशाही हावी है. पैसे का बंदरबांट हो रहा है. जो योजना 5 साल पहले शुरू हुई थी. आज तक वह जमीन पर नहीं उतरी. सरकार इसका जवाब बेहतर दे सकती है. लेकिन स्मार्ट सिटी परियोजना में जिस तरह से बिहार पीछे जा रहा है. इसको लेकर मुख्यमंत्री को खुद सामने आना होगा.' -नवल किशोर चौधरी, आर्थिक विशेषज्ञ

'बिहार सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी को लेकर जो नवरत्न योजना लाई गई थी. उससे लगा कि शहर सचमुच में स्मार्ट बन सकता है. लेकिन एक भी योजना अभी तक आकार नहीं ले पाई. जितनी भी योजनाओं की सरकार द्वारा घोषणा की गई थी. कोई भी योजना जमीन पर नहीं उतरी. विभागों में कोऑर्डिनेशन नहीं बन पा रहा है. अधिकारियों की मनमानी हो रही है. टेंडर होते हैं और टेंडर कैंसिल हो जा रहे हैं. इसके क्या कारण हैं. यह तो सरकार ही बता सकती है. लेकिन मेरा मानना है कि कहीं ना कहीं स्मार्ट सिटी परियोजना में कोऑर्डिनेशन का अभाव है.' -डॉक्टर संजय कुमार, सामाजिक विशेषज्ञ

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

यह भी पढ़ें- पटना नगर निगम के दावे हुए पानी-पानी, चंद घंटों की बारिश में फिर डूबी राजधानी

स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 2017 में कई प्रोजेक्ट की घोषणा की गई. पहले फेज में 1017 करोड़ की योजना की प्लानिंग की गई. इसमें रेलवे स्टेशन एरिया डेवलपमेंट, डच कैफे, स्मार्ट सिटी नेटवर्क लिटरेचर कैफे, जन सुविधा केंद्र, रोड कम ड्रेनेज, मधुबनी पेंटिंग सहित कई प्रोजेक्ट को शामिल किया गया है. इसके लिए अलग-अलग बजट भी तैयार किए गए. केंद्र सरकार की तरफ से सभी योजनाओं के लिए राशि भी उपलब्ध की गई. लेकिन इन योजनाओं में जोड़ने-घटाने और कागजी कार्रवाई में ही स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने पूरे 5 साल से अधिक समय लगा दिया.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

पटना को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए जब चयन किया गया था, तो दो बड़े नालों को पाटकर सड़क बनाने की योजना भी तैयार की गई थी. जिसमें मंदिरी नाले को पाटकर रोड कम ड्रेनेज बनाया जाना था. इसके लिए टेंडर भी जारी हुआ. लेकिन 2019 में जलजमाव के बाद इस परियोजना को रद्द कर दिया गया. अब दोबारा इसे स्मार्ट सिटी लिमिटेड में शामिल किया गया है. यही हाल बाकरगंज नाले का भी हुआ. पहले इसे योजना से हटाया गया और बाद में दोबारा शामिल किया गया.

मंदिरी नाले के विकास के लिए जो योजना बनी उसके लिए 67 करोड़ खर्च निर्धारित किया गया. इस पैसे से नाले पर पकड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा. वहीं, बाकरगंज नाला की बात करें तो इसके लिए 15 करोड़ से ज्यादा खर्च करने की योजना बनी. लेकिन योजना कागजों में ही सिमटती नजर आ रही है. ना मंदिरी नाले पर सड़क का निर्माण शुरू हुआ और ना ही बाकरगंज नाले पर. योजना फाइल दर फाइल अभी घूम रही है.

यह भी पढ़ें- नगर निगम की घोर लापरवाही से अंधेरे में डूबा पटना, बंद पड़े हैं राजधानी के 10 हजार स्ट्रीट लाइट्स

स्मार्ट सिटी का सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट आईसीसीसी का निर्माण है. इस बिल्डिंग से ना सिर्फ शहर की पूरी निगरानी की जाएगी, बल्कि यह एक डाटा स्टोरेज सेंटर भी होगा. इसकी टेंडर की प्रक्रिया 2017 में की गई. लेकिन अनियमितता के कारण योजना का टेंडर रद्द कर दिया गया. नए सिरे से इसे दूसरे एजेंसी द्वारा संचालित किया जा रहा है. इस योजना को पूरा करने के लिए 313.44 करोड़ की स्वीकृति मिली है. इस परियोजना को अगस्त 2020 में ही पूरा कर लेना था.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

शहरवासियों को पटना नगर निगम एक छत के नीचे सभी संसाधन उपलब्ध कराए, इसके लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से जनसेवा केंद्र का निर्माण करवाने की योजना बनाई गई. 17 करोड़ की लागत से शहर में विभिन्न वार्डों में 9 जनसेवा केंद्र बने. इसके लिए बिल्डिंग तो तैयार हो चुकी है, लेकिन इसके संचालन के लिए एजेंसी का चयन नहीं किया गया. अप्रैल 2021 तक इसे शुरू करना था. इसकी डेट लाइन भी समाप्त हो गई है. शुरुआत में 75 जनसेवा केंद्र के निर्माण का दावा किया गया था. लेकिन इसकी संख्या घटाकर 28 कर दी गई है.

स्मार्ट सिटी के तहत पटना शहर में गाड़ियों की पार्किंग बेहतर हो शहर में जाम न लगे. इसके लिए स्मार्ट पार्किंग का चयन किया गया. पटना के हड़ताली मोड़ से लेकर बांस घाट तक स्मार्ट पार्किंग के साथ वेंडिंग जोन बनाने के लिए स्थल का चयन किया गया. लगभग 13.74 करोड़ रुपए की लागत से इस परियोजना का कार्य सितंबर 2019 में पूरा करना था. लेकिन आज भी यह योजना अधर में लटका है.

यह भी पढ़ें- नमामि गंगे प्रोजेक्ट: अधूरे कार्य से गड्ढों में तब्दील हुई सड़कें, बरसात में बढ़ीं लोगों की समस्याएं

शहर वासियों के लिए शहर के बीचो-बीच पिकनिक स्पॉट बने, सरकार की इच्छा के अनुसार अदालतगंज तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य अंतिम चरण में है. लगभग 10 करोड़ की खर्च से इस तालाब का सौंदर्यीकरण का कार्य हो रहा है.

स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से पटना के गांधी मैदान में ओपन मेगा स्क्रीन लगाया गया है. इसका मकसद है बिहार की सांस्कृतिक और खेलकूद से संबंधित फिल्मों को शहरवासियों के मनोरंजन के लिए दिखाया जाए. इसके लिए लगभग 7 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. मुख्यमंत्री ने इस योजना का उद्घाटन भी कर दिया है. इसके अलावा अधिकारियों द्वारा स्मार्ट सिटी के प्रारूप को और विस्तारित करने के लिए योजना का चयन किया गया है.

यह भी पढ़ें- सच्चाई: किसी को नहीं मिलता पीने का पानी, पटना में हर साल बर्बाद होता है 5475 MLD शुद्ध पेय जल

Last Updated : Jul 23, 2021, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.