जर्मनी/पटना: त्योहारों का मौसम चल रहा है. देश सहित विदेशों में भी दीपावली की धूम देखने को मिल रही है. जर्मनी में रह रहे बिहार के लोग पूरे उत्साह के साथ दीपावली मना रहे हैं. इस मौके पर वहां भी लोग लोक गीत पर डांस करते दिखें.
दीपावली सिर्फ आतिशबाजी का त्योहार नहीं है. विदेशों में लोग पटाखों के धूम-धड़ाके और शोरगुल के बगैर भी 'हैप्पी दिवाली' मना लेते हैं. जर्मनी में भी दीपावली को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां बिहार का एक ग्रुप दीपावली के मौके पर एक स्थान पर जुटता है. फिर साथ मिल कर सभी खूब इंज्वाय करते हैं.
लोक गीत पर किया खूब डांस
जर्मनी में भी बिहार से जुड़ी लोक गीत पर बिहारी समुदाय के लोग दीपावली के मौके पर खूब झूमे. वहां बिहारी युवक लोक गीत पर खूब डांस किए. साथ ही पारंपरिक परिधानों में महिलाएं अपनी मिट्टी की रंग बिखेर रही थी. सभी लोग दीपावली के मौके पर डांस कर खुशी का इजहार कर रहे थे.
सभी ने दी दीपावली की बधाई
दीपावली उत्सव पर जर्मनी में जुटे बिहार के लोग पारंपरिक संगीत और भारतीय भोजन का जमकर आनंद लिया. लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया. सभी ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी. विदेश में भी रह कर बिहार के लोगों ने दीपावली धूमधाम से मनाई.
कई देशों में मनाई जाती है दीपावली
दीपावली हिंदूओं का मशहूर त्योहार है. इसे पूरी दुनिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. वहीं, जर्मनी में बिहारी समुदाय के लोगों ने दीपावली सेलिब्रेशन का आयोजन किया. जर्मनी में रह रहे भारतीय समुदाय के लोग हर साल दीपावली से पहले इस तरह का सेलिब्रेशन रखते हैं. इस मौके पर खूब इंज्वाय करते हैं.