पटना: देश की स्वतंत्रता के 75वें वर्षगांठ मनाने और महान आदर्शों का अनुसरण करने के लिए, जो कि देश की स्वतंत्रता और राष्ट्रीय संघर्ष के लिए हमें प्रेरित करते हैं, पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की पहल पर आगामी 8 अगस्त से 15 अगस्त तक आजादी महोत्सव सप्ताह (Aajadi Mahotsav Saptaah) मनाने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें-HC ने राज्य सरकार से कहा- ADJ अविनाश कुमार के विरुद्ध दायर FIR वापस लें
आजादी महोत्सव सप्ताह: आजादी महोत्सव सप्ताह के दौरान भारत के स्थापित सिद्धान्तों और सीख के सम्मान के तौर पर झंडा का बैज पटना हाईकोर्ट के सभी अधिकारी और स्टाफ लगाएंगे. आजादी का महोत्सव का उत्सव सिर्फ पटना हाई कोर्ट परिसर तक ही सीमित नहीं रहेगा, राष्ट्रीय झंडा को माननीय जजों के आवासों, पटना हाईकोर्ट, गेस्ट हाउस और हाईकोर्ट के सभी अधिकारियों और स्टाफ के आवासीय परिसरों में भी फहराया जायेगा. राष्ट्रीय ध्वज को अब हाई कोर्ट के भवन के गुम्बद पर दिनभर फहराया जाएगा.
ये भी पढ़ें-हाईकोर्ट के वकील से थाने में मारपीट मामले में हुई सुनवाई, कोर्ट ने भेजा कार्रवाई करने का नोटिस