ETV Bharat / state

पटना: संदेहास्पद स्थिति में कुएं से शव बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस - dead body

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शंकर चौहाण को शराब की लत थी. वह शराब पीने के आरोप में कई बार जेल जा चुका है. आशंका जताई जा रही है कि नशे की हालत में शंकर कुएं में गिर गया. इस कारण उसकी मौत हो गई है.

शव
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 10:14 PM IST

पटना: बिक्रम थाना के मोहनचक गांव के एक कुएं से 45 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज के अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. शव की पहचान मोहनचक गांव निवासी शंकर चौहान के रूप में हुई है.

मामले की जानकारी देती पुलिस

शराब पीने की थी लत
मृतक मोहनचक गांव में अकेले रहता था. ग्रामीणों ने बताया कि शंकर चौहाण को शराब की पीने की लत थी. वह शराब पीने के आरोप में कई बार जेल भी जा चुका है. अंशका जताई जा रही है कि नशे की हालत में शंकर कुएं में गिर गया. इस कारण उसकी मौत हो गई है.

छानबीन में जुटी पुलिस
मामले में बिक्रम अपर थानाध्यक्ष रमाकांत प्रसाद ने बताया कि मोहनचक गांव के एक कुएं से एक शव बरामद हुआ है. मृतक शराब का सेवन करता था या नहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस पता चल पाएगा. फिलहाल, पुलिस छानबीन में जुट गई है.

पटना: बिक्रम थाना के मोहनचक गांव के एक कुएं से 45 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज के अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. शव की पहचान मोहनचक गांव निवासी शंकर चौहान के रूप में हुई है.

मामले की जानकारी देती पुलिस

शराब पीने की थी लत
मृतक मोहनचक गांव में अकेले रहता था. ग्रामीणों ने बताया कि शंकर चौहाण को शराब की पीने की लत थी. वह शराब पीने के आरोप में कई बार जेल भी जा चुका है. अंशका जताई जा रही है कि नशे की हालत में शंकर कुएं में गिर गया. इस कारण उसकी मौत हो गई है.

छानबीन में जुटी पुलिस
मामले में बिक्रम अपर थानाध्यक्ष रमाकांत प्रसाद ने बताया कि मोहनचक गांव के एक कुएं से एक शव बरामद हुआ है. मृतक शराब का सेवन करता था या नहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस पता चल पाएगा. फिलहाल, पुलिस छानबीन में जुट गई है.

Intro:बिक्रम
सन्देहसप्त हालत में अधेड़ आदमी का पुलिस कुआँ से शव किया बरामद।
शराब के नशे में होने की ग्रामीणों की असंका ,
मृतक बिक्रम थाना के मोहनचक गांव का था निवासी


Body:पटना के सटे बिक्रम थाना के मोहनचक गांव के कुआँ में शव होने की सूचना पर ग्रामीणों ने बिक्रम पुलिस को शव की जानकारी दिया ,सूचना पर बिक्रम पुलिस मौके पर पहुँच कर कुआँ से ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकल गया ,वही शव बाहर निकलने पर ग्रामीणों ने मोहनचक गांव निवासी 45 वर्षीय माया शंकर चौहाण के रूप में पहचान ,।
वही पुलिस ने शव को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा पालीगंज अनुमंडल अस्पताल,।
ग्रामीणों के जानकारी अनुसार मृतक अकेले रहता था गांव मोहनचक जो आदि था शराब पीने का ,शराब पीने के आरोप में कई बार वह जेल भी जा चुका था ,लोगो ने असंका जताया कि शराब के नशे में होने के कारण ही कुआँ में गिरने से पानी मे डूबकर मौत हो गई है ,वही ग्रामीणों ने मृतक के परिजन को सूचना देदिया है ,वही मृतक के घर से कुछ दूरी पर मोहनचक गांव में बिहटा पलीगंज SH 2 पथ के किनारे गली में कुआँ है जिसमे डूबने से मौत हुई है ।
लेकिन सोचने वाली बात है की आखिर शराब बंदी कानून के बाद भी बिक्रम थाना क्षेत्र में शराब पीने से मौत हो रही है वही दो दिन पूर्व बिक्रम के ख़ोरयेठा गांव निवासी दिनेश रजक की शराब पीने से मौत हो गया है आज माया शंकर चौहान की शराब पीने से हुआ है ।आखिर मुख्यमंत्री का मध निषेध कानून का सख्ती से पालन करने का निर्देश कब लागू होगा ,बिक्रम इलाके में शराब माफिया पुलिस से बेख़ौफ होकर शराब का तस्करी कर मलो माल हो रहे है वही पुलिस हाथ पर हाथ रख कर अपने कर्त्तव्य का निर्वहन कर रहे है ,सरकार दावा करती है कि शराब पर काबू पा लिया गया है ,लेकिन आखिर हरियाणा निर्मित शराब विहार में प्रवेश कर आखिर बिक्रम इलाके तक कैसे पहुँच रही है सोचनीय विषय है ।


Conclusion:बिक्रम अपर थानाध्यक्ष रमाकांत प्रसाद ने बताया की बिक्रम थाना क्षेत्र में शराब पूर्णतः बन्द है , शराब के नशे में कुआँ में गिरने के सवाल पूछने पर बताया की यह आदमी शराब के सेवन करने का लती है कही इलाके से बाहर जाकर शराब पिया होगा ,लेकिन अस्पष्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा की माया शंकर चौहान की मौत कैसे हुई है ,इसके बाद पुलिस हर बिंदु पर जांच कर करवाई करेगी ।
बाइट
1 ग्रामीण (विनोद यादव)
2 बिक्रम अपर थानाध्यक्ष(रमाकांत प्रसाद)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.