पटना: अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी स्थित बिग हॉस्पिटल के पास एक नाले में 25 वर्षीय युवक की लाश मिली है. युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों ने इसकी सूचना अगमकुआं थाना की पुलिस को दिया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को नाले से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं अगमकुआं थाना के दारोगा केके सिंह ने बताया कि शव देखने से लगता है कि युवक विक्षिप्त था, जो नाले में गिर कर डूब गया होगा. वहीं उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
मामले की जांच कर रही पुलिस
वहीं, हॉस्पिटल के पास नाले से शव मिलने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. मौत के कारणों को लेकर लोग अलग अलग तरह की अटकलें लगा रहें हैं. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जा.च कर रही है.