पटना: बिहार में कोरोना महामारी को लेकर पूरे राज्य में लॉकडाउन है. इसके बाद भी सड़क दुर्घटनाएं या किसी घटना में लागातार मौत हो रही है. जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र में सोन नहर के रास्ते में एक युवक का शव बरामद किया गया है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. युवक की पहचान नौबतपुर के रंजीत साव के रूप में की गई है.
स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को सोन नहर के रास्ते में एक युवक का शव खून से सना देखा. जिसकी सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई. बताया जाता है कि युवक नौबतपुर में ही किसी लाइन होटल में काम करता था. किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. उसके शरीर पर कई चोटें हैं.
'होटल से काम कर नहीं लौटा वापस'
मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की रात वो होटल पर काम करके घर आ रहा था, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा. जिसके बाद खोजबीन की गई. कुछ पता नहीं चला. वहीं, सुबह लोगों से सूचना मिली कि उसका शव सड़क किनारे पड़ा हुआ है.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं, नौबतपुर थानध्यक्ष सम्राट दीपक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की प्रक्रिया की जाएगी.