ETV Bharat / state

पटना: बंद घर में मिला दंपत्ति का शव, हत्या की जताई जा रही आशंका - डबल मर्डर

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोला तो दंपत्ति का शव घर में पड़ा मिला. पति का शव खिड़की के नजदीक पड़ा था वहीं पत्नी का शव रसोई घर के आगे पड़ा था. दोनों के सर पर गहरे चोट के निशान थे.

patna
patna
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 7:40 PM IST

पटना: जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. ताजा मामला बिहटा थाना क्षेत्र के सिमरी गांव का है. यहां बंद घर से एक दंपत्ति का शव बरामद किया गया है. डबल मर्डर की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
मृतक की पहचान सिमरी गांव के बंशी टोला निवासी दीपक कुमार और उसकी पत्नी के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम से दीपक के घर का दरवाजा नहीं खुला. इससे ग्रामीणों ने शक के आधार पर पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोला तो दंपत्ति का शव घर में पड़ा मिला. पति का शव खिड़की के नजदीक पड़ा था वहीं पत्नी का शव रसोई घर के आगे पड़ा था. दोनों के सर पर गहरे चोट के निशान थे.

देखें रिपोर्ट

मानसिक रूप से विक्षिप्त था दीपक
बिहटा पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया. फॉरेंसिक टीम ने सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस शक के आधार पर मृतक दीपक कुमार के साले बबलू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दंपत्ति निसंतान थे. मृतक दीपक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. तीन साल पहले उसने नौ लाख में एक कट्ठा जमीन बेच कर नया मकान बनाया था. ग्रामीणों का आरोप है कि दीपक के हिस्से में लगभग दस कट्ठा जमीन थी जिसके लालच में दंपत्ति की हत्या कर दी गई है.

patna
जांच के लिए पहुंची एफएसएल की टीम

"मुझे रात में इसकी सूचना फोन के जरिए मिली. घर पहुंचा तो दीपक और उसकी पत्नी संगीता दोनों खून से लथपथ पड़े थे. मुझे किसी आपसी विवाद या रंजिश की कोई जानकारी नहीं है."- ओमप्रकाश कुमार, परिजन

patna
रोते बिलखते परिजन

"पुलिस को सूचना मिली कि एक घर में दंपत्ति का शव पड़ा है. दंपत्ति के शव के पास से सैंपल ले लिया गया है. प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है. जांच के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा."- डॉ संदीप पांडेय, डॉ संदीप पांडेय, एफएसएल टीम

गर्भवती थी दीपक की पत्नी
ग्रामीणों ने बताया कि परिवार के एक व्यक्ति ने ही दीपक से उसकी जमीन खरीदी थी और बाकि बचे जमीन पर कब्जा करना चाह रहा था. आरोपी ने खरीदी गई जमीन के आगे गिट्टी गिराया था जिसका मृतक की पत्नी विरोध करती थी. उन्होंने बताया कि एक हफ्ते से दीपक की मानसिक स्थिति ज्यादा खराब हो गई थी और वह डॉक्टर के संपर्क में भी था. दीपक की शादी 22 साल पूर्व पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के मठिया गांव में हुई थी. लेकिन अब तक दंपत्ति निसंतान थे. हालांकि दीपक की पत्नी अभी गर्भवती थी.

पटना: जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. ताजा मामला बिहटा थाना क्षेत्र के सिमरी गांव का है. यहां बंद घर से एक दंपत्ति का शव बरामद किया गया है. डबल मर्डर की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
मृतक की पहचान सिमरी गांव के बंशी टोला निवासी दीपक कुमार और उसकी पत्नी के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम से दीपक के घर का दरवाजा नहीं खुला. इससे ग्रामीणों ने शक के आधार पर पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोला तो दंपत्ति का शव घर में पड़ा मिला. पति का शव खिड़की के नजदीक पड़ा था वहीं पत्नी का शव रसोई घर के आगे पड़ा था. दोनों के सर पर गहरे चोट के निशान थे.

देखें रिपोर्ट

मानसिक रूप से विक्षिप्त था दीपक
बिहटा पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया. फॉरेंसिक टीम ने सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस शक के आधार पर मृतक दीपक कुमार के साले बबलू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दंपत्ति निसंतान थे. मृतक दीपक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. तीन साल पहले उसने नौ लाख में एक कट्ठा जमीन बेच कर नया मकान बनाया था. ग्रामीणों का आरोप है कि दीपक के हिस्से में लगभग दस कट्ठा जमीन थी जिसके लालच में दंपत्ति की हत्या कर दी गई है.

patna
जांच के लिए पहुंची एफएसएल की टीम

"मुझे रात में इसकी सूचना फोन के जरिए मिली. घर पहुंचा तो दीपक और उसकी पत्नी संगीता दोनों खून से लथपथ पड़े थे. मुझे किसी आपसी विवाद या रंजिश की कोई जानकारी नहीं है."- ओमप्रकाश कुमार, परिजन

patna
रोते बिलखते परिजन

"पुलिस को सूचना मिली कि एक घर में दंपत्ति का शव पड़ा है. दंपत्ति के शव के पास से सैंपल ले लिया गया है. प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है. जांच के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा."- डॉ संदीप पांडेय, डॉ संदीप पांडेय, एफएसएल टीम

गर्भवती थी दीपक की पत्नी
ग्रामीणों ने बताया कि परिवार के एक व्यक्ति ने ही दीपक से उसकी जमीन खरीदी थी और बाकि बचे जमीन पर कब्जा करना चाह रहा था. आरोपी ने खरीदी गई जमीन के आगे गिट्टी गिराया था जिसका मृतक की पत्नी विरोध करती थी. उन्होंने बताया कि एक हफ्ते से दीपक की मानसिक स्थिति ज्यादा खराब हो गई थी और वह डॉक्टर के संपर्क में भी था. दीपक की शादी 22 साल पूर्व पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के मठिया गांव में हुई थी. लेकिन अब तक दंपत्ति निसंतान थे. हालांकि दीपक की पत्नी अभी गर्भवती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.