पटना: जिले के देहाती इलाके में रोज सड़क हादसा या नदी व आहर में डूबने के कारण लोगों की जान जा रही है. सरकार मृतक के परिजन को मुआवजा देकर अपने दायित्व का निर्वहन कर रही है, लेकिन सरकार की तरफ से हादसा रोकने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. इसके कारण प्रतिदिन लोग हादसे में अपनी जान गंवा रहे हैं.
ताजा घटना पटना जिले के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के जमुई बाजार की है. दो दिन से लापता युवक का शव फतेहपुर गांव के पास आहर में मिला. मृतक की पहचान जमुई गांव निवासी रणजीत विश्वकर्मा के रूप में हुई है. मृतक के भाई जितेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि मेरा भाई रणजीत जमुई बाजार में मिठाई की दुकान चलाता था. वह शादी विवाह और श्राद्ध कर्म में भी लोगों के यहां खाना बनाने जाता था. वह 14 जनवरी को फतेपुर गांव में श्राद्ध कर्म में खाना बनाने गया था. उसके बाद घर नहीं लौटा. हम लोगों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला.
मृतक के भाई ने कहा कि हमलोगों ने दुल्हिन बाजार थाना में जाकर पुलिस को सूचना दी थी. शनिवार को फतेहपुर आहर के पास एक चप्पल पड़ा हुआ था जो मेरे भाई का था. उसी चप्पल के संदेह पर आहर के पानी में काफी खोजबीन की गई तो शव मिला. शव मिलने के बाद पुलिस आई और उसे पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
यह भी पढ़ें- कैमूर में अधेड़ का शव मिलने से मची सनसनी