पटना : पटना के उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया (Patna Deputy Development Commissioner Tanay Sultania) ने सोमवार को मसौढ़ी प्रखंड कार्यालय में समीक्षा बैठक की. उन्होंने खासकर प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत डोर टू डोर कचरा उठाव, संग्रहण के साथ-साथ पेंशन एवं लंबित आवेदनों का निपटारा को लेकर कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें :-लंबे समय के बाद राशन कार्ड आवेदनों की जांच प्रक्रिया शुरू, लाभुकों का इंतजार खत्म
सभी शाखाओं का निरीक्षण : उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि सरकार की चल रही विभिन्न योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना, डोर टू डोर कचरा उठाव में चल रहे योजना को जमीनी स्तर पर उतारने में युद्दस्तर पर तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, इसके अलावा नजारत शाखा, पेंशन, आरटीपीएस काउंटर ,आईटी सेल, निर्वाचन कार्यालय, उर्दू कोषांग, प्रधानमंत्री आवास का डाटा सेंटर, समेत तमाम विभागों का निरीक्षण करते हुए कई जरूरी निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों के कक्ष में उनकी नेम प्लेट नहीं रहने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और उन तमाम पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि जो पदाधिकारी इस टेबल पर बैठते हैं उनकी नेम प्लेट सामने रखी होनी चाहिए. इसके अलावा नजारत शाखा में जर्जर दीवार की मरम्मत करने का भी निर्देश जारी किया है.
आवेदनों की की गई गहन समीक्षा : उपविकास आयुक्त मसौड़ी प्रखंड कार्यालय की जांच में पहुंचे हैं, निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों कर्मचारियों से योजनाओं के तरह आए लंबित आवेदनों पर विशेष गहन समीक्षा बैठक की है, खासकर आवास योजना में जिन जिन पंचायतों में आवास योजना सहायक टारगेट दिया गया है उस टारगेट के अनुरूप क्या-क्या हुए हैं कितने काम पेंडिंग हैं, उन्हें 1 सप्ताह के भीतर सभी मामलों का निष्पादन करने के सख्त निर्देश दिए हैं. इसके अलावा मसौढ़ी में अभी 2 पंचायतों में डोर टू डोर कचरा उठा का कार्य शुरू हो गया है. 3 पंचायतों में पैसा आने की बात कही गई है कुल मिलाकर उप विकास आयुक्त ने विभिन्न योजनाओं की जांच कर सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश जारी की इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी विनय कुमार सिंह, सांख्यिकी पदाधिकारी निर्णाल चंद्रकांता सहित अन्य कर्मचारी एवं सभी आवास सहायक कर्मचारी डाटा ऑपरेटर बैठक में शामिल रहे.
''काम अच्छा हो रहा है लेकिन दो-तीन पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्य की प्रगति धीमी पाई गई तो उनको आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. स्वच्छता अभियान के तहत कचरा उठान के लिए पांच और पंचायतों को पैसा दिया गया है. वहां कार्य शुरू कराया जाना है.'' -तनय सुल्तानिया, उपविकास आयुक्त, पटना
ये भी पढ़ें :-मसौढ़ी नगर विकास एवं आवास विभाग ने 39 लाभुकों को दी आशियाने की चाबी