पटनाः बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड पटना द्वारा आयोजित डीसीईसीई अंतर्गत पॉलिटेक्निक अभियंत्रण, पारा मेडिकल, पारा मेडिकल डेंटल की परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर और 27 नवंबर को पटना स्थित 43 परीक्षा केंद्रों पर संचालित होगी.
परीक्षा केंद्र में होगा सोशल डिस्टेंस का पालन
परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए हिंदी भवन सभागार में प्रतिनियुक्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग की गई. साथ ही उन्हें अपने-अपने निर्धारित दायित्व का जवाबदेही से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए थर्मल स्कैनिंग हैंड सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जाना है.
स्वच्छ, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए जिला दंडाधिकारी पटना और वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश निर्गत किया गया है. परीक्षा के दौरान पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.
दृष्टि नि:शक्तउम्मीदवार को दिया जाएगा राइटर
दृष्टि नि:शक्त उम्मीदवार जिन्हें नियमानुसार ढंग से इस संबंध में चिकित्सा परिषद के हस्ताक्षर से निर्गत प्रमाण पत्र प्राप्त हो और अस्थि पंजर निशक्त अभ्यर्थी जो दोनों हाथ से लिखने में सक्षम नहीं है या सेरेब्रल पॉलसी से प्रभावित अभ्यर्थी जो लिखने में सक्षम नहीं हैं, उनको इंटरमीडिएट स्तर के एक-एक श्रुति लेखक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
इसके अतिरिक्त वैसे अभ्यर्थियों को प्रति घंटा 15 मिनट की दर से न्यूनतम 15 मिनट और अधिकतम 45 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा, सभी संबंधित दंडाधिकारी को इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.
परीक्षार्थी में चप्पल और हाफ शर्ट पहनकर आना होगा
किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में अपने साथ केलकुलेटर, स्लाइड रूल ,ग्राफ पेपर ,चार्ट और किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा मोबाइल फोन पेजर एटीएम कार्ड घड़ी आदि रखना वर्जित है. परीक्षार्थी चप्पल और हाफ शर्ट या कुरती पहन कर आना है. जो परीक्षार्थी जूता पहनकर आएंगे उन्हें परीक्षा केंद्र के परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.