पटना: देश में 'कोविड-19' को लेकर लॉकडाउन है. भाजपा विधायक के बाद हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी विवादों में हैं. पूर्व मुख्यमंत्री पर लॉकडाउन पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है. हालांकि हम पार्टी की ओर से इस पर सफाई दी गई है.
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी लॉकडाउन के दौरान गया से पटना पहुंचे और फिर पटना से वापस गया लौट गए. मांझी की यात्रा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सत्ता पक्ष की ओर से आरोप लगाया गया है कि जीतन राम मांझी लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं.
'सरकारी आदेश पर मांझी पहुंचे थे पटना'
हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि जीतन राम मांझी बिहार विधानसभा की बैठक में हिस्सा लेने आए थे और जब जेड प्रोटेक्टी यात्रा करता है. तो ये जानकारी जिला प्रशासन के साथ साझा की जाती है, जीतन राम मांझी ने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है.
हालांकि जीतन राम मांझी ने बताया कि विधानसभा के बुलावे पर ही मैं पटना आया था. आम लोग और मेरे आने-जाने में अंतर है. मेरा महकार जाना जरूरी है. मेरे बिना पटना में क्षेत्र के लोग नहीं रह सकते. साथ ही उन्होंने कहा कि लोग मेरा इंतजार कर रहे थे.