पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के देवबंद को आतंकवाद की गंगोत्री वाले बयान पर सिसायत तेज हो गई है. हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने गिरिराज सिंह पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह की मानसिक हालत ठीक नहीं है. दानिश रिजवान ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि गिरिराज सिंह की मानसिक इलाज किसी अच्छे अस्पताल में कराएं.
हम का गिरिराज सिंह पर आरोप
दानिश रिजवान ने कहा कि गिरिराज सिंह को यदि लगता है कि देवबंद में आतंकवाद पनप रहा है तो सरकार उनकी ही है, जांच करवा लें. उन्होंने आगे कहा कि गिरिराज सिंह सिर्फ हिंदू-मुस्लिम की ही राजनीति करते हैं. उन्हें ज्ञात होना चाहिए कि हिंदू-मुस्लिम की राजनीति में दिल्ली की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को नकार चुकी है.
JDU ने साधी चुप्पी
वहीं, बीजेपी के सहयोगी दल जेडीयू ने गिरिराज सिंह के इस बयान पर चुप्पी साध ली है. जेडीयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है.
क्या है मामला?
बता दें कि बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह किसी न किसी बयान को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. ताजा विवाद गिरिराज सिंह के देवबंद को आतंकवाद की गंगोत्री बाले बयान से खड़ा हुआ है. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में अभी लगभग 8 महीने का समय है. लेकिन बीजेपी के नेता अभी से ही हिंदुत्व कार्ड खेल रहे हैं. जिससे जेडीयू को जवाब देते नहीं बन रहा है.