पटना: दानापुर नगर परिषद में नाले पर अतिक्रमण किये लोगों की अब खैर नही है. नगर परिषद प्रशासन की ओर से सभी नालों की उड़ाही और सफाई का काम युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है. ऐसे में जहां नाला पर अतिक्रमण मिल रहा है, उसे तत्काल हटाया जा रहा है. नगर परिषद प्रशासन द्वारा नाला उड़ाही के दौरान नाला पर अतिक्रमण किये गये स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया.
ये भी पढ़ें- बगहा: सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में 6 पर FIR
अतिक्रमण को हटाया गया
परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि आनंद बाजार व खरजां रोड में नाला पर किये गये अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया है. उन्होंने बताया कि बारिश को देखते हएु युद्ध स्तर पर पोकलेन मशीन से बड़े नाला का उड़ाही कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- जानिए आखिर नालंदा में ब्यूटी पार्लर संचालिका को पुलिस ने हिरासत में क्यों लिया
जल जमाव से छुटकारा
दानापुर नगर परिषद के कार्यपालक ने बताया कि नाला पर किये गये स्थायी व अस्थायी रूप से अतिक्रमण करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने बताया कि पाइन व नाला को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया जायेगा. ताकि नगर में जल जमाव से लोगों को निजात मिल सके.