पटना: दानापुर नगर पर्षद प्रशासन ने नाला पर किये गये अतिक्रमण को मुक्त करा दिया है. जेसीबी और पोकलेन मशीन से मैनपुरा में अतिक्रमण हटाया गया है. नगर पार्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि मैनपुरा शिव मंदिर से खरजां मोड़ तक नाला पर अतिक्रमण के कारण जल निकसी अवरूद्ध हो गया था.
पोकलेन मशीन से ध्वस्त
इसको लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को दंडाधिकारी सह प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रभात सौरव की देख-रेख में मैनपुरा शिव मंदिर से खरजां रोड तक नाला पर किये गये अतिक्रमण को जेसीबी और पोकलेन मशीन से ध्वस्त किया गया.
जलजमाव की समस्या
संजीव कुमार ने बताया कि बैंक समेत कई मकान के पक्का ओटा को ध्वस्त किया गया है. नाला पर अतिक्रमण के कारण जल निकासी अवरूद्ध हो गया है. जिससे जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इसको लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है.
दानापुर सगुना मोड़ के पास मैनपुरा में मेनरोड नाला पर स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था. जिसे जिला प्रशासन के निर्देश पर हटाने का कार्य नगर परिषद ने किया है.