पटना: गृह विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक पटना ग्रामीण एसपी कांटेश कुमार मिश्रा 25 दिनों के लिए छुट्टी पर जा रहे हैं. इस वजह से आईपीएस अधिकारी 2013 बैच के डी अमरकेश को पटना ग्रामीण पुलिस अधीक्षक की जिम्मेवारी दी गई है.
2013 बैच के आईपीएस अधिकारी जो कि वर्तमान में पटना ट्रैफिक एसपी के पद पर प्रतिनियुक्त हैं, जब तक ग्रामीण एसपी कांटेश कुमार मिश्रा छुट्टी से वापस नहीं आते हैं. तब तक के इन्हें ग्रामीण एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे डी अमरकेश
2015 बैच के आईपीएस कांटेश कुमार मिश्रा 20 दिसंबर तक उपार्जित अवकाश पर रहेंगे. इसकी अधिसूचना सरकार के गृह विभाग की तरफ से जारी की गई है. इनकी अनुपस्थिति में पटना के ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश को पटना ग्रामीण पुलिस अधीक्षक की जिम्मेफदारी दी गई है. आईपीएस डी अमरकेश रूरल एसपी के अतिरिक्त प्रभार को संभालेंगे.