पटना: बिहार में यास तूफान (Cyclone Yaas) की वजह से कई जिलों में भारी बारिश हुई. शुक्रवार को बारिश ने पटना के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बना दी. बारिश की वजह से कंकड़बाग स्थित जयप्रभा अस्पताल में भी पानी भर गया. निगम प्रशासन की पहल से अस्पताल से बारिश का पानी निकाल दिया गया. डॉक्टरों की मानें तो जलजमाव ना हो इसके लिए अब पहले से ही पंपसेट लगा कर रखे गए हैं, ताकि बारिश होते ही पंप के जरिए पानी निकाल दिया जाए.
ये भी पढ़ें- यास तूफान का असर, लगातार बारिश से पटना में जलजमाव, जय प्रभा अस्पताल में घुसा पानी
अस्पताल में जलजमाव
चक्रवाती तूफान की वजह से शुक्रवार को हुई 24 घंटे की बारिश की वजह से पटना के विभिन्न इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई थी. कंकड़बाग स्थित जयप्रभा अस्पताल में भी भयानक जलजमाव हो गया था. जिसकी वजह से वहां कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को काम करने में काफी परेशानी हो रही थी.
स्वास्थ्य कर्मियों में नाराजगी
जलजमाव को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार के प्रति अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी. निगम प्रशासन की पहल से उस अस्पताल का पानी निकाल दिया गया. अस्पताल में हर दिन की तरह सुचारू रूप से काम चल रहा है. मरीजों का इलाज हो रही है तो वही कोरोना संक्रमण की जांच भी की जा रही है.
''कल काम करने में काफी परेशानी हो रही थी. लेकिन शुक्रवार को 3 घंटे के बाद नगर निगम ने पानी को निकाल दिया है. अब दोबारा पानी न भरे इसके लिए डीजल पंप सेट लगाया गया है. ताकि बारिश होने पर जलजमाव की स्थिति बने तो पंप के माध्यम से तुरंत पानी को निकाल दिया जाए.''- डॉक्टर अनिता कुमारी, जयप्रभा कंकड़बाग
ये भी पढ़ें- CYCLONE YAAS: बारिश ने खोली सरकारी तैयारी की पोल, अस्पताल में तैरने लगीं दवाएं
अब सुचारू रूप से काम जारी
बता दें कि चक्रवाती तूफान की वजह से 1 दिन की बारिश ने पूरे पटना को पानी-पानी कर दिया था. जिसमें कंकड़बाग का जयप्रभा अस्पताल भी शामिल था. अस्पताल में पानी भरने की वजह से काफी लोगों को परेशानी हुई थी, मरीज हो या डॉक्टर सभी लोग परेशान दिख रहे थे. लेकिन पानी निकलते ही अस्पताल में मरीजों का इलाज शुरू हो गया है. डॉक्टर अब सुचारू रूप से काम करने लगे हैं.