ETV Bharat / state

मसौढ़ी में नहीं थम रहे साइबर ठगी के मामले, अपराधियों ने युवक के खाते से उड़ाए 50 हजार - masaurahi patna

पटना के मौसौढ़ी थाना क्षेत्र से साइबर ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में एक युवक के खाते से साइबर ठगों ने 50 हजार रुपये की अवैध निकासी की है.

Breaking News
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 6:58 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी में साइबर क्रिमनलों का बोलबाला है. आए दिन राजधाानी के किसी न किसी क्षेत्र से साइबर ठगी के मामले सामने आ ही जाते हैं. कभी ये ठगी लोगों के मोबाइल पर मैसेज भेज कर की जाती है तो कभी मोबाइल पर कोई मैसेज नहीं आता और बैंक अकाउंट से पैसे गायब हो जाता है. साइबर ठगी का ताजा मामला पटना से सटे मसौढ़ी का है. जहां ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से 50 हजार रुपये उड़ा लिए हैं.

इसे भी पढ़ें: साइबर अपराधियों ने युवक के खाते से 74 हजार रुपये उड़ाये, FIR दर्ज

पासबुक अपडेट कराने पर मिली जानकारी
जानकारी के अनुसार मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र के सती स्थान के लखीबाग मोहल्ले का है. यहां के ​निवासी प्रियरंजन कुमार के खाते से साइबर क्रिमनलों ने 50 हजार की अवैध निकासी की है. इस घटना को लेकर प्रियरंजन बताते हैं कि इस अवैध निकासी का उनको कोई मैसेज भी नहीं आया. इसके बारे में उनको जानकारी तब मिली जब वो ​अपना पासबुक अपडेट कराने बैंक पहुंचे. खाता अपडेट कराने के बाद जब उन्होंने चेक किया तो 11 अप्रैल को उनके खाते से रात्रि 9:30 बजे 50 हजार की अवैध निकासी दिख रही थी.

patna
साइबर ठगी का शिकार होने पर क्या करें

पुलिस कर रही है जांच
इस पूरे मामले को लेकर प्रियरंजन ने मसौढ़ी थाना में लिखित रुप में जानकारी दी है और न्याय की गुहार लगाई है. पूरे मामले पर मसौढ़ी थाना अध्यक्ष रंजीत रजक ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रही है. मगर इन तरह की घटनाओं से बचने के लिए लोगों को खुद जागरूक रहने की आवश्यकता भी है.

Bihar
साइबर ठगों से कैसे बचें

साइबर क्राइम से बचने की अहम जानकारी
बिहार में जिस तरह से साइबर क्राइम बढ़ रहा है, ऐसे में लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है. पिछले साल लॉकडाउन के बाद से ही साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. साइबर क्राइम को लेकर ईटीवी भारत लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है. इस बारे में ईटीवी भारत से बात करते हुए आर्थिक अपराध इकाई के एसपी प्राणतोष दास ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया या साइट्स पर हुए साइबर क्राइम के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है. जिसका इस्तेमाल लोगों को करना चाहिए.

पटना: बिहार की राजधानी में साइबर क्रिमनलों का बोलबाला है. आए दिन राजधाानी के किसी न किसी क्षेत्र से साइबर ठगी के मामले सामने आ ही जाते हैं. कभी ये ठगी लोगों के मोबाइल पर मैसेज भेज कर की जाती है तो कभी मोबाइल पर कोई मैसेज नहीं आता और बैंक अकाउंट से पैसे गायब हो जाता है. साइबर ठगी का ताजा मामला पटना से सटे मसौढ़ी का है. जहां ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से 50 हजार रुपये उड़ा लिए हैं.

इसे भी पढ़ें: साइबर अपराधियों ने युवक के खाते से 74 हजार रुपये उड़ाये, FIR दर्ज

पासबुक अपडेट कराने पर मिली जानकारी
जानकारी के अनुसार मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र के सती स्थान के लखीबाग मोहल्ले का है. यहां के ​निवासी प्रियरंजन कुमार के खाते से साइबर क्रिमनलों ने 50 हजार की अवैध निकासी की है. इस घटना को लेकर प्रियरंजन बताते हैं कि इस अवैध निकासी का उनको कोई मैसेज भी नहीं आया. इसके बारे में उनको जानकारी तब मिली जब वो ​अपना पासबुक अपडेट कराने बैंक पहुंचे. खाता अपडेट कराने के बाद जब उन्होंने चेक किया तो 11 अप्रैल को उनके खाते से रात्रि 9:30 बजे 50 हजार की अवैध निकासी दिख रही थी.

patna
साइबर ठगी का शिकार होने पर क्या करें

पुलिस कर रही है जांच
इस पूरे मामले को लेकर प्रियरंजन ने मसौढ़ी थाना में लिखित रुप में जानकारी दी है और न्याय की गुहार लगाई है. पूरे मामले पर मसौढ़ी थाना अध्यक्ष रंजीत रजक ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रही है. मगर इन तरह की घटनाओं से बचने के लिए लोगों को खुद जागरूक रहने की आवश्यकता भी है.

Bihar
साइबर ठगों से कैसे बचें

साइबर क्राइम से बचने की अहम जानकारी
बिहार में जिस तरह से साइबर क्राइम बढ़ रहा है, ऐसे में लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है. पिछले साल लॉकडाउन के बाद से ही साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. साइबर क्राइम को लेकर ईटीवी भारत लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है. इस बारे में ईटीवी भारत से बात करते हुए आर्थिक अपराध इकाई के एसपी प्राणतोष दास ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया या साइट्स पर हुए साइबर क्राइम के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है. जिसका इस्तेमाल लोगों को करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.