पटना: राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के बिहार रेजीमेंट सेंटर के सैनिक कुंदन कुमार को एक एप पर वाहन खरीदने के चक्कर में साइबर बदमाशों ने ठगी कर लिया (Cyber criminals cheated one soldier). वहीं बाइक खरीदने के लिए सैनिक की जमा पूंजी तो गई लेकिन उसकी पसंदीदा बाइक भी उसे नहीं मिली. उसके खाते से साइबर बदमाशों ने 92 हजार 699 रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में सैनिक कुंदन कुमार ने स्थानीय थाना में अज्ञात साइबर बदमाशों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें- Cyber Criminals In Jamtara: जामताड़ा में मुंबई पुलिस ने की छापेमारी, तीन साइबर अपराधियों को दबोचा
दानापुर में साइबर ठगी: दर्ज प्राथमिकी में सैनिक कुंदन कुमार ने बताया कि खरीद बिक्री करने वाले एप पर ऑनलाइन बाइक की बुकिंग की. उसके बाद बाइक को भेजने के नाम पर उनसे झांसा देकर 92 हजार 699 रूपये की ठगी कर लिया गया. वहीं सगुना मोड़ के न्यू मैनपुरा निवासी ललिता कुमारी को एटीएम कार्ड कुरियर से मंगाना महंगा पड़ गया. जहां कुरियर कंपनी वाले से मोबाइल फोन पर एक एप भेजा. एप को चालू करने के लिए पांच रूपये ऑनलाइन भेजा. उसके बाद उनके खाते से एक मिनट में पांच बार में 64 हजार रुपये की निकासी कर लिया गयी. इस संबंध में ललिता कुमारी ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत की है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: लिखित शिकायत में बताया गया है कि बैंक के चपरासी से फोन कर एटीएम कार्ड के बारे में पूछा तो बताया कि इंडियन पोस्ट से भेज दिए हैं. उन्होंने बताया कि मेरे मोबाइल फोन कर पता पूछ तो बताया कि चौसा प्रखंड है. दस मिनट के बाद पांच रूपये पेटीएम से भेजने के लिए कहा और पांच रूपये पेटीएम से भेजा. उसने कहा कि नहीं मिला है तो अपनी सहेली के पेटीएम से पांच रूपये भेजा . उसके खाते से 12 हजार रूपये निकासी कर लिया और मेरे खाते से पांच बार में एक मिनट में 64 हजार रूपये निकासी कर लिया गया है. दानापुर थाना अध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद ने बताया कि दो साइबर क्राइम का मामला आया है. जांच की जा रही है.