ETV Bharat / state

पटना में कौवों की मौत से लोगों में हड़कंप, कोरोना वायरस के मद्देनजर जांच में जुटे डॉक्टर - पटना एयरपोर्ट

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी शव को लैब में जांच के लिए कोलकाता भेज दिया है. आसपास के क्षेत्र में रसायन का छिड़काव किया गया है. रिपोर्ट के बाद ये स्पष्ट होगा कि कौवों की मौत कैसे हुई है.

patna
मृत कौवा
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 10:52 AM IST

पटनाः राजधानी पटना में अलग-अलग जगहों पर कौवों का शव पाया गया है, जिससे हड़कंप मचा है. लोग फिर से बर्ड फ्लू की आंशका से दहशत में आ गए. घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के पंचवटी नगर की है. जहां, मंगलवार की सुबह करीब 11:30 बजे के आसपास 7 कौवे अलग-अलग स्थानों पर मृत पाए गए.

PATNA
घटना स्थल पर मौजूद मेडिकल टीम

स्थानीय लोगों के बीच बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग को जैसे ही कौवों के बारे में जानकारी मिली वहां टीम पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम मृत कौवों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया. टीम ने सभी शव को लैब में जांच के लिए कोलकाता भेज दिया. आसपास के क्षेत्र में रसायन का छिड़काव किया गया है. रिपोर्ट के बाद ये स्पष्ट होगा कि कौवों की मौत कैसे हुई है. वहीं, अधिकांश जीवित कौए शिथिल अवस्था में पाये गए हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

अलर्ट पर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग
बता दें कि कोरोना वायरस से जहां पूरा विश्‍व डरा सहमा है. वहीं, बिहार में भी सतर्कता बरती जा रही है. पटना एयरपोर्ट पर डॉक्‍टरों की एक टीम तैनात है, जो बाहर से आने वाले यात्रियों पर नजर रख रही है. वहीं, कौवों की मौत से स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अलर्ट हो गया है.

पटनाः राजधानी पटना में अलग-अलग जगहों पर कौवों का शव पाया गया है, जिससे हड़कंप मचा है. लोग फिर से बर्ड फ्लू की आंशका से दहशत में आ गए. घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के पंचवटी नगर की है. जहां, मंगलवार की सुबह करीब 11:30 बजे के आसपास 7 कौवे अलग-अलग स्थानों पर मृत पाए गए.

PATNA
घटना स्थल पर मौजूद मेडिकल टीम

स्थानीय लोगों के बीच बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग को जैसे ही कौवों के बारे में जानकारी मिली वहां टीम पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम मृत कौवों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया. टीम ने सभी शव को लैब में जांच के लिए कोलकाता भेज दिया. आसपास के क्षेत्र में रसायन का छिड़काव किया गया है. रिपोर्ट के बाद ये स्पष्ट होगा कि कौवों की मौत कैसे हुई है. वहीं, अधिकांश जीवित कौए शिथिल अवस्था में पाये गए हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

अलर्ट पर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग
बता दें कि कोरोना वायरस से जहां पूरा विश्‍व डरा सहमा है. वहीं, बिहार में भी सतर्कता बरती जा रही है. पटना एयरपोर्ट पर डॉक्‍टरों की एक टीम तैनात है, जो बाहर से आने वाले यात्रियों पर नजर रख रही है. वहीं, कौवों की मौत से स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अलर्ट हो गया है.

Intro:बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति इलाके में चार-पाँच पीपल के बृक्ष पर शिथिल कौए को देख लोग हैरत में पर जा रहे है हालांकि मेडिकल टीम भी पहुँची थी तो अधिकांश जिबित कौए शिथिल अबस्था में थे यानी पूरी तरह से सुस्त थे कई जीवित कौए को मेडिकल टीम ने पकड़नी चाही लेकिन वेवस्था नही होने के कारण जिबित कौए नही पकड़ा सकी लेकिन अधिकांश कौए सुस्त थे इस घटना से मेडिकल टीम भी चिंतित थे कि सात कौए की मौत हो चुकी है और अब बहुत कौए सुस्त है यानी कौआ की मरने की संख्या बढ़ भी सकती है अभी तक यह पता नही चल पाया कि आखिर यह कौए की मौत कैसे हुई।Body:स्टोरी:-बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति इलाके में सात कौए की मौत से पूरे राजधानी में हड़कम मच गई,कौए की मौत की आग की तरह फैल गई,कौए की मौत की सूचना सुन मेडिकल टीम बजार समिति में पहुँची जँहा मरे कौए को सेंपल के रूप में बारी बारी से पकड़ कर बक्सा में बंद कर कोलकाता भेज दिया।कौए की मौत से मेडिकल टीम भी गम्भीर है उन्होंने भी आशंका ब्यक्त किया कि कौए की मौत बर्डफ्लू के कारण तो नही हो रही है लेकिन स्प्ष्ट नही होने के कारण मेडिकल टीम भी चुप्पी साध ली।फिलहाल कौए की मौत से पूरे इलाके में हड़कम मच गई है जिससे स्थानीय लोग दहसत में है।
बाईट(आशीष कुमार-जगदीश कुमार-स्थानीय छात्र)Conclusion:आखिर एक के बाद एक सात कौए की मौत से पूरा राजधानीवासी हैरत में है कि आखिर किस कारण से कौए की मौत हो रही है।एक ही दिन में सात कौए की मौत मेडिकल टीम के लिए भी हैरत में डाल दिया है।अब मरे कौए के सैपल जाँच में आने के बाद ही पता चल पायेगा की आखिर कौए की मौत किस कारण से हुई है फिलहाल चाय के दुकानों पर यह चर्चा का विषय बन चुका है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.