ETV Bharat / state

पटना: मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, सुबह से ही लगी रही लंबी कतार - नववर्ष मंगलमय

नववर्ष मंगलमय बनाने के लिए श्रद्धालुओं ने माता शीतला के दरवार में पहुंचे. जहां माता शीतला की पूजा अर्चना कर भक्तों ने कई मुरादे मांगी. वहीं, इस दौरान भक्तों ने माता शीतला की दर्शन के लिए सुबह से ही लंबी लाइन में लगे रहे.

माता शीतला
माता शीतला
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 6:16 PM IST

पटना: नववर्ष के मौके पर राजधानी के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही. इस बाबत बुधवार सुबह चार बजे से ही पटना के महत्वपूर्ण मंदिर महावीर स्थान, शक्तिपीठ, बड़ी-छोटी पटनदेवी, अगमकुआं शीतला मंदिर और जल्ला वाले हनुमान मंदिर जैसे धार्मिक स्थानों पर भक्तों की काफी भीड़ देखी गई.

वहीं, भक्तों ने नव वर्ष मंगलमय हो, देश-प्रदेश में अमन-चैन बना रहे, देश-प्रदेश तरक्की करे और परिवार सुरक्षित हो यही कामना की. इस दौरान जय माता दी की गूंज से पूरा इलाका भक्तिमय में रहा.

नववर्ष के मौके पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की लगी भीड़

भक्तों की लगी भीड़
माता शितला मंदिर के पुजारी अमरनाथ ने बताया कि माता के दरबार में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. उन्होंने कहा कि मां सभी भक्तों की मुरादें पूरी करती है. माता शीतला के प्रति श्रद्धालुओं का अटूट विश्वास है. वहीं, एक श्रद्धालु पंकज ने बताया कि नव वर्ष मंगलमय हो यही कामना के साथ माता शितला के दरबार में आया हूं. माता शितला अगमकुआं मंदिर में भी श्रद्धालुओं की लंबी लाईन लगी रही. वहीं, लोगों ने नारियल फोड़कर माता से मनचाहा मुरादे मांगी.

पटना: नववर्ष के मौके पर राजधानी के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही. इस बाबत बुधवार सुबह चार बजे से ही पटना के महत्वपूर्ण मंदिर महावीर स्थान, शक्तिपीठ, बड़ी-छोटी पटनदेवी, अगमकुआं शीतला मंदिर और जल्ला वाले हनुमान मंदिर जैसे धार्मिक स्थानों पर भक्तों की काफी भीड़ देखी गई.

वहीं, भक्तों ने नव वर्ष मंगलमय हो, देश-प्रदेश में अमन-चैन बना रहे, देश-प्रदेश तरक्की करे और परिवार सुरक्षित हो यही कामना की. इस दौरान जय माता दी की गूंज से पूरा इलाका भक्तिमय में रहा.

नववर्ष के मौके पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की लगी भीड़

भक्तों की लगी भीड़
माता शितला मंदिर के पुजारी अमरनाथ ने बताया कि माता के दरबार में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. उन्होंने कहा कि मां सभी भक्तों की मुरादें पूरी करती है. माता शीतला के प्रति श्रद्धालुओं का अटूट विश्वास है. वहीं, एक श्रद्धालु पंकज ने बताया कि नव वर्ष मंगलमय हो यही कामना के साथ माता शितला के दरबार में आया हूं. माता शितला अगमकुआं मंदिर में भी श्रद्धालुओं की लंबी लाईन लगी रही. वहीं, लोगों ने नारियल फोड़कर माता से मनचाहा मुरादे मांगी.

Intro:नववर्ष मंगलमय बनाने के लिए सबसे पहले श्रद्धालु माता शीतला के दरवार में पहुँचे, माता शीतला की पूजा अर्चना कर भक्तों ने माता से कई मुरादे माँगी।आज सुवह से ही श्रद्धालुओ की लंबी लाइन देखी गई,जय माता दी कि गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय में हो गया।


Body:स्टोरी:-नववर्ष में मंदिरो में उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-01-01-2020.
एंकर:-पटनासिटी,नववर्ष के मौके पर आज राजधानी के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी है सुवह चार बजे से ही राजधानी के महत्वपूर्ण मन्दिर महावीर स्थान,शक्तिपीठ बड़ी एवम छोटी पटनदेवी,अगमकुआँ शीतला मंदिर एवम जल्ला बाले हनुमान मंदिर जैसे धार्मिक स्थानों पर सुवह से ही भक्तों की काफी भीड़ देखी गई है।नव वर्ष मंगलमय हो देश-प्रदेश,दुनिया मे अमन-चैन शांति हो,देश प्रदेश तरक्की और विकसित हो,परिवार सुरक्षित हो यही कामना के साथ माता शीतला के दरवार में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई जय माता दी कि गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।माता शीतला मन्दिर के पुजारी अमरनाथ ने बताया कि माता के दरवार में सुवह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है सभी भक्तों को माँ मुरादे पूरी करते है माता शीतला के प्रति श्रद्धालुओ का अटूट विश्वास है।बही श्रद्धालु पंकज ने बताया कि नव वर्ष मंगलमय ही यही कामना के साथ माता शीतला के दरवार में आया हूँ।
बाईट(अमरनाथ पुजारी-अगमकुआँ शीतला मन्दिर के पुजारी और पंकज-श्रद्धालु)


Conclusion:नव वर्ष के मौके पर राजधानी के सभी मंदिरो में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी है आज माँ शीतला अगमकुआँ मन्दिर में भी श्रद्धालुओं की लंबी लाईन लगी है लोग नारीयल फोड़ माता से मनचाहा मुरादे माँगी साथ ही परिवार में शांति देश प्रदेश में तरक्की और विकसित हो।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.