ETV Bharat / state

कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर पटना में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

author img

By

Published : Nov 12, 2019, 7:47 AM IST

कार्तिक मास हिंदु धर्म में बड़ा ही पवित्र महीना माना जाता है. कार्तिक मास को भगवान विष्णु का महीना माना जाता है. वैसे तो पूरा महीना ही अत्यंत शुभकारी होता है पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान और दान का अपना अलग ही महत्व है.

राजधानी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

पटना: आज कार्तिक पूर्णिमा है. इस दिन गंगा में स्नान करने और साधुओं को दान- पुण्य करने से पापों का अंत होता है. इस दिन लोग अपने-अपने राज्य में स्थित गंगा सहित अन्य नदियों में आस्था की डुबकी लगाते हैं. गंगा स्नान को लेकर राजधानी में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. इसे लेकर पूर्व संध्या से ही गया और अन्य दूरदराज के इलाकों से श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए राजधानी पहुंचे. हजारों की तादाद में गंगा स्नान करने आये श्रद्धालु स्टेशन परिसर में बैठे नजर आए.

कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या ही गंगा घाटों तक जाने वाले रास्ते के किनारे मेले जैसा माहौल देखने को मिला. स्थानीय लोगों द्वारा सड़क किनारे विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाई गई थीं. गया जिले से आए श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्हें सुबह 4:00 बजे गंगा स्नान करना है. इसलिए वह रात भर घाट पर बैठेंगे.

patna
सड़क किनारे सजी दुकानें

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खासा इंतजाम
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर राजधानी में लाखों की तादाद में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खासा इंतजाम किए हैं. सभी घाटों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. इसके अलावा पटना रेलवे ने भी श्रद्धालुओं के लिए काफी तैयारियां की हैं. श्रद्धालुओं के गंगा स्नान के बाद वापस जाने के लिए कई विशेष स्पेशल ट्रेनें कार्तिक पूर्णिमा के दिन चलाई जानी है.

जानकारी देते श्रद्धालु और ईटीवी भारत संवाददाता

कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान और दान का है विशेष महत्व
कार्तिक मास बिहार के लिए एक बड़ा ही पवित्र महीना माना जाता है. क्योंकि इसी मास में दीपावली, 4 दिनों का सबसे कठिन व्रत छठ, तुलसी विवाह, और कार्तिक स्नान आता है. और ये सारे पर्व बिहार में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. कार्तिक मास को भगवान विष्णु का महीना माना जाता है. वैसे तो पूरा महीना ही अत्यंत शुभकारी होता है पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान और दान का अपना अलग ही महत्व होता है.

पटना: आज कार्तिक पूर्णिमा है. इस दिन गंगा में स्नान करने और साधुओं को दान- पुण्य करने से पापों का अंत होता है. इस दिन लोग अपने-अपने राज्य में स्थित गंगा सहित अन्य नदियों में आस्था की डुबकी लगाते हैं. गंगा स्नान को लेकर राजधानी में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. इसे लेकर पूर्व संध्या से ही गया और अन्य दूरदराज के इलाकों से श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए राजधानी पहुंचे. हजारों की तादाद में गंगा स्नान करने आये श्रद्धालु स्टेशन परिसर में बैठे नजर आए.

कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या ही गंगा घाटों तक जाने वाले रास्ते के किनारे मेले जैसा माहौल देखने को मिला. स्थानीय लोगों द्वारा सड़क किनारे विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाई गई थीं. गया जिले से आए श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्हें सुबह 4:00 बजे गंगा स्नान करना है. इसलिए वह रात भर घाट पर बैठेंगे.

patna
सड़क किनारे सजी दुकानें

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खासा इंतजाम
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर राजधानी में लाखों की तादाद में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खासा इंतजाम किए हैं. सभी घाटों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. इसके अलावा पटना रेलवे ने भी श्रद्धालुओं के लिए काफी तैयारियां की हैं. श्रद्धालुओं के गंगा स्नान के बाद वापस जाने के लिए कई विशेष स्पेशल ट्रेनें कार्तिक पूर्णिमा के दिन चलाई जानी है.

जानकारी देते श्रद्धालु और ईटीवी भारत संवाददाता

कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान और दान का है विशेष महत्व
कार्तिक मास बिहार के लिए एक बड़ा ही पवित्र महीना माना जाता है. क्योंकि इसी मास में दीपावली, 4 दिनों का सबसे कठिन व्रत छठ, तुलसी विवाह, और कार्तिक स्नान आता है. और ये सारे पर्व बिहार में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. कार्तिक मास को भगवान विष्णु का महीना माना जाता है. वैसे तो पूरा महीना ही अत्यंत शुभकारी होता है पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान और दान का अपना अलग ही महत्व होता है.

Intro:कार्तिक पूर्णिमा को लेकर कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या से ही गया और अन्य दूरदराज के इलाकों के श्रद्धालुओं गंगा स्नान के लिए पटना पहुंचने लगे हैं. पटना जंक्शन पर देर रात भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और हजारों की तादाद में गंगा स्नान को आए श्रद्धालु स्टेशन परिसर में बैठे नजर आए वहीं हजारों की तादाद में श्रद्धालु गंगा घाटों की ओर भी नजर आए.


Body:गया जिले से आए श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्हें सुबह 4:00 बजे गंगा स्नान करना है इसलिए वह रात भर घाट पर बैठेंगे. कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या ही पटना के गंगा घाटों तक जाने वाले रास्तों की किनारों पर मेले जैसा माहौल देखने को मिला. सड़क किनारे विभिन्न प्रकार की दुकानें देखने को मिली और गंगा स्नान को आए श्रद्धालु सड़क किनारे बैठकर चाय की चुस्की लेते हुए दिखाई पड़े.


Conclusion:कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर पटना में लाखों की तादाद में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. गया जिले से भारी तादाद में लोग पटना गंगा स्नान के लिए आते हैं और श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खासा इंतजाम किए हैं. सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है साथ साथ पटना रेलवे ने भी श्रद्धालुओं के लिए काफी तैयारियां की हैं और श्रद्धालुओं के गंगा स्नान से लौटने के बाद उनके वापस जाने के लिए कई विशेष स्पेशल ट्रेनें कार्तिक पूर्णिमा के दिन चलाई जानी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.