ETV Bharat / state

पंचायत चुनावः 7वें चरण के नामांकन के लिए प्रत्याशियों की उमड़ रही भीड़, कोविड प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां - etv bharat

पंचायत चुनाव में नामांकन करने के लिए अभ्यर्थियों के साथ-साथ समर्थक भी काफी संख्या में प्रखंड कार्यालय पहुंच रहे हैं. जहां पटना के कारगिल चौक गोलंबर के पास भीड़ के कारण यातायात की काफी समस्या उत्पन्न हो रही है. कोविड-19 प्रोटोकॉल की धज्जियां भी उड़ रही हैं.

B
B
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 8:10 PM IST

पटनाः राज्य में चल रहे पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के सातवें चरण के नामांकन के लिए प्रत्याशी की भीड़ उमड़ पड़ी. सातवें चरण का नामांकन 19 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक चलेगा. पटना जिले के 3 प्रखंडों में नामांकन जारी है. भीड़ के कारण कोविड-19 प्रोटोकॉल (Covid-19 Protocol) का पालन नहीं हो पा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Result Live: पंचायत चुनाव के चौथे चरण की मतगणना जारी, मुंगेर में 2 वार्ड सदस्य प्रत्याशियों के बीच मुकाबला टाई

नामांकन करने के लिए अभ्यर्थियों के साथ-साथ समर्थक भी काफी संख्या में प्रखंड कार्यालय पहुंच रहे हैं. इस कारण से प्रखंड कार्यालय परिसर और गेट के बाहर काफी भीड़ देखने को मिल रही है. कारगिल चौक गोलंबर के पास में भीड़ के कारण यातायात की भी काफी समस्या उत्पन्न हो रही है. नामांकन के लिए सुबह 10:00 बजे से ही प्रत्याशी व समर्थकों की भीड़ पहुंचने लग रही है. नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11:00 बजे से लेकर के शाम 5:00 बजे तक चल रहा है.

देखें वीडियो

प्रत्याशी नामांकन करके प्रखंड कार्यालय से बाहर जैसे ही आते हैं उनके समर्थक उनके नाम का जयकारा लगाते हुए माला पहनाकर स्वागत करते नजर आ रहे हैं. पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रत्याशियों ने जीत के दावे और विकास के वादों के साथ चुनावी मैदान में उतरने की बात कही. कई प्रत्याशी तो दूसरी बार जीत दर्ज करने के लिए मैदान में उतरे हुए हैं. उनका कहना है कि जो विकास का काम नहीं कर पाए हैं उस छूटे काम को इस बार जीतने के बाद पूरा करेंगे.

कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बार त्रिस्तरीय पंचायत में पुरुष के साथ-साथ महिला प्रत्याशी भी काफी दम लगाए हुई है. प्रत्याशी नामांकन के बाद प्रचार प्रसार में काफी रुचि दिखा रहे हैं. और निरंतर जनसंपर्क कर रहे हैं यूं कहें तो पंचायत चुनाव में पंचायत की सरकार चुनने के लिए जनता को भी काफी मसक्कत करनी पड़ रही है.

ये भी पढ़ेंः मुखिया पद के लिए पति के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरी पत्नी, दोनों ने साथ ही भरा नामांकन

बता दें कि सातवें चरण का नामांकन 19 अक्टूबर से जारी है जो 25 अक्टूबर तक चलेगा उसके बाद 28 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 30 अक्टूबर तक प्रत्याशी नाम वापसी भी कर सकते हैं सातवें चरण का मतदान 15 नवंबर को होना है. ऐसे में सातवें चरण में पटना के फुलवारीशरीफ पटना सदर दनियावां में मतदान होना है काफी संख्या में प्रत्याशी प्रखंड कार्यालय पहुंच कर के मतदान कर रहे हैं.

सातवें चरण में कुल 28037 नामांकन प्रत्याशियों के द्वारा किया गया है. पटना में ग्राम कचहरी पंच के पद पर 90, ग्राम कचहरी सरपंच के पद पर 35, ग्राम पंचायत मुखिया के पद पर 64, ग्राम पंचायत सदस्य पद के 452, जिला परिषद सदस्य पद के 11 और पंचायत समिति सदस्य पद के 72 कुल 724 प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन किया जा चुका है.

पटनाः राज्य में चल रहे पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के सातवें चरण के नामांकन के लिए प्रत्याशी की भीड़ उमड़ पड़ी. सातवें चरण का नामांकन 19 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक चलेगा. पटना जिले के 3 प्रखंडों में नामांकन जारी है. भीड़ के कारण कोविड-19 प्रोटोकॉल (Covid-19 Protocol) का पालन नहीं हो पा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Result Live: पंचायत चुनाव के चौथे चरण की मतगणना जारी, मुंगेर में 2 वार्ड सदस्य प्रत्याशियों के बीच मुकाबला टाई

नामांकन करने के लिए अभ्यर्थियों के साथ-साथ समर्थक भी काफी संख्या में प्रखंड कार्यालय पहुंच रहे हैं. इस कारण से प्रखंड कार्यालय परिसर और गेट के बाहर काफी भीड़ देखने को मिल रही है. कारगिल चौक गोलंबर के पास में भीड़ के कारण यातायात की भी काफी समस्या उत्पन्न हो रही है. नामांकन के लिए सुबह 10:00 बजे से ही प्रत्याशी व समर्थकों की भीड़ पहुंचने लग रही है. नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11:00 बजे से लेकर के शाम 5:00 बजे तक चल रहा है.

देखें वीडियो

प्रत्याशी नामांकन करके प्रखंड कार्यालय से बाहर जैसे ही आते हैं उनके समर्थक उनके नाम का जयकारा लगाते हुए माला पहनाकर स्वागत करते नजर आ रहे हैं. पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रत्याशियों ने जीत के दावे और विकास के वादों के साथ चुनावी मैदान में उतरने की बात कही. कई प्रत्याशी तो दूसरी बार जीत दर्ज करने के लिए मैदान में उतरे हुए हैं. उनका कहना है कि जो विकास का काम नहीं कर पाए हैं उस छूटे काम को इस बार जीतने के बाद पूरा करेंगे.

कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बार त्रिस्तरीय पंचायत में पुरुष के साथ-साथ महिला प्रत्याशी भी काफी दम लगाए हुई है. प्रत्याशी नामांकन के बाद प्रचार प्रसार में काफी रुचि दिखा रहे हैं. और निरंतर जनसंपर्क कर रहे हैं यूं कहें तो पंचायत चुनाव में पंचायत की सरकार चुनने के लिए जनता को भी काफी मसक्कत करनी पड़ रही है.

ये भी पढ़ेंः मुखिया पद के लिए पति के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरी पत्नी, दोनों ने साथ ही भरा नामांकन

बता दें कि सातवें चरण का नामांकन 19 अक्टूबर से जारी है जो 25 अक्टूबर तक चलेगा उसके बाद 28 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 30 अक्टूबर तक प्रत्याशी नाम वापसी भी कर सकते हैं सातवें चरण का मतदान 15 नवंबर को होना है. ऐसे में सातवें चरण में पटना के फुलवारीशरीफ पटना सदर दनियावां में मतदान होना है काफी संख्या में प्रत्याशी प्रखंड कार्यालय पहुंच कर के मतदान कर रहे हैं.

सातवें चरण में कुल 28037 नामांकन प्रत्याशियों के द्वारा किया गया है. पटना में ग्राम कचहरी पंच के पद पर 90, ग्राम कचहरी सरपंच के पद पर 35, ग्राम पंचायत मुखिया के पद पर 64, ग्राम पंचायत सदस्य पद के 452, जिला परिषद सदस्य पद के 11 और पंचायत समिति सदस्य पद के 72 कुल 724 प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.