पटना: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सोशल डिस्टेंस को अहम हथियार माना जा रहा है. कई देशों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर इस वायरस पर काबू पाया है. इसके बाद देश के पीएम ने भी लगातार लोगों से सामाजिक दूरी बनाने की अपील की है. राजधानी पटना में सब्जी मंडी में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली है. कोरोना के साथ इस जंग को इस तरह की भीड़ कमजोर कर रही है.
सोशल डिस्टेंगिंग की उड़ाई जाती है धज्जियां
बता दें कि पटना के दो बड़े सब्जी मंडी मीठापुर और दीघा को भीड़भाड़ के कारण ही बंद कर दिया है. इसके बावजूद भी राजधानी पटना में कई ऐसे सब्जी मंडी है जहां पर शाम के समय लोगों की काफी भीड़ होती है. इसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जाती है.
लॉकडाउन के दौरान सब्जी मंडी में होती है भीड़
सब्जी मंडी में पढ़े लिखे और शिक्षित लोग भी पहुंचते हैं, लेकिन उनके ओर से भी लगातार सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं करते देखा जा रहा है. उल्टे लोग यह भी दलील देते नजर आते हैं कि सब्जी मंडी में लोग जल्दी-जल्दी सब्जी खरीदकर अपने घर जाना चाहते हैं. यही कारण है कि भीड़ हो जाती है. लोगों का यह भी कहना है कि प्रशासन इसके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था करें, लेकिन जिला प्रशासन लगातार सभी सब्जी मंडियों में गश्ती करती है. साथ ही लगातार लोगों पर दबाव बनाती है कि सब्जी लेकर जल्दी घर जाएं.