पटना: राजस्थान में टिड्डी दल(किट) के प्रकोप से फसल बर्बाद हो रही है. टिड्डी दाल राजस्थान की सीमा पार कर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के करीब पहुंच चुके हैं. बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि अगर यूपी में इस किट को रोकने का प्रबंध नहीं हो पाया. तो बिहार में 1 से 2 दिन में कीटों का झुंड पहुंच जाएगा. इससे मक्का, सब्जी, आम और लीची की फसल अधिक प्रभावित होगी. इसके लिए बड़े पैमाने पर बगीचों और खेतों में कीटनाशक का छिड़काव करना होगा.
बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि टिड्डी दल को लेकर कृषि विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. जल्द ही इस किट के प्रबंध को लेकर अडवाइजरी जारी की जाएगी. किसानों को टिड्डी(किट) दिखाई देते हैं तो तुरंत कृषि विभाग को सूचना देने को कहा गया है. जिस फसल पर बैठते हैं उसे पूरी तरह से खा जाते हैं.
'टिड्डी दल को रोकने के लिए छिड़काव करना जरूरी'
प्रेम कुमार ने बताया कि बिहार सरकार यूपी सरकार से बात कर रही है कि टिड्डी दल को यूपी में रोका जाए. इससे निजात के लिए बिहार सरकार पूरी तरह से तैयार है. टिड्डी दल को रोकने के लिए फसलों के ऊपर छिड़काव करना बेहद जरूरी हो जाएगा.