पटना: मौसम का अचानक बदला मिजाज किसानों के सिर दर्द साबित हो रहा है. बिहार के तमाम जिलों में हुई बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है. वहीं, बारिश ने शहरी लोगों के लिए गर्मी से निजात दिलाने का काम भी किया है.
बहादुरपुर और हनुमाननगर क्षेत्र में हुई भारी बारिश के वजह से किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. किसानों को इस बारिश की वजह से रवि की फसल गेहूं पर काफी प्रभाव पड़ा है. मौसम की मार झेल रहे एक किसान ने बताया कि इस बारिश से खेतों में लहलहा रहा गेहूं भींग गया है.
आम की फसल के लिए अच्छा
किसानों का कहना है कि अभी गेहूं की फसल को काटने का समय है. ऐसे में कुछ ही फसल कटी है. लिहाजा, मौसम के बदलते ही किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें बन रही हैं. मिथिला का प्रसिद्ध फल आम के लिए बारिश लाभदायक है. लेकिन तेज हवा की वजह से आम की फसल को भी काफी क्षति पहुंची है.