गया: मउ ओपी क्षेत्र के संडा पंचायत अन्तर्गत घंघइला गांव में आग लगने से फसल जलकर राख हो गई. जब तक लोग आग बुझाने के लिए दौड़ते तब तक आग की लपटों ने खलिहान में रखे पुआल और अन्य फसलों को अपने आगोश में ले लिया.
इसे भी पढ़ें: तेजस्वी की शिक्षा पर JDU का सवाल, स्कूल का नाम और रोल नंबर बताएं नेता प्रतिपक्ष
फसल जलकर राख
बता दें कि घंघइला ग्राम निवासी मंटू शर्मा के खलिहान में रखे धान के बोझे से अचानक आग की लपटें उठने लगी. ग्रामीणों ने आग की लपटें उठता देख शोर मचाना शुरू कर दिया. आग ने सभी फसलों को अपने आगोश में ले लिया. ग्रामीणों ने एक-दूसरे के सहयोग से समीप स्थित समरसेबल चलाकर आग बुझाने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें: उपेन्द्र कुशवाहा JDU में शामिल होंगे? मुस्कुरा कर बोले नीतीश- समय का इंतजार कीजिए
मुआवजा देने की मांग
घटना की सूचना टिकारी स्थित अग्निशमन केंद्र को दी गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन दल के लोगों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. पीड़ित मंटू शर्मा के अनुसार अगलगी की घटना में लाखों रुपये धान के बोझे, पुआल और अन्य फसल जलकर राख हो गए हैं. आग बुझाने में सहयोग करने वाले वार्ड सचिव अवनीश कुमार उर्फ झुन्ना कुमार ने प्रखण्ड प्रशासन से पीड़ित किसान को उचित मुआवजा देने की मांग की है.