पटनाः बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली (Criminals shot gold trader in Patna) मार दी. ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा इलाका दहल गया. घायल व्यवसायी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः पटना के अपार्टमेंट में ताबड़तोड़ फायरिंग, लाइसेंसी हथियार से की गोलीबारी
ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के बिहार के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने पटना के दनियावां में ज्वेलर्स गुड्डू कुमार को गोली मारकर जख्मी किए जाने की घटना की निंदा की है. इसके साथ ही प्रदेश में प्रशासनिक व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े किए हैं. उन्होंने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि मोकामा के ज्वेलर्स के साथ हुई अपराधिक घटना की आग ठंडा नहीं हुई थी कि फिर से पटना के दनियावां में ज्वेलर्स गुड्डू कुमार को गोली मार दी गयी है. उन्होंने कहा कि बिहार की राजधानी में सभी राजनीतिक मुखिया प्रशासनिक पदाधिकारियों के होते हुए भी अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. खास तौर पर ज्वेलर्स ही निशाने पर हैं, यह समझ में नहीं आ रहा कि आखिर क्यों.
अशोक कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध किया है कि स्वर्ण व्यवसायियों और व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर सरकार को एक इंडस्ट्री पुलिस बनाने की जरूरत है. व्यापारी कल्याण बोर्ड का भी गठन किया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि बिहार में यदि इसी तरह ज्वेलर्स लूटते रहेंगे तो फिर से बिहार से ज्वेलर्स का पलायन शुरू हो जाएगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन पर होगी.