पटना: राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक 25 वर्षीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. घटना बेउर थाना क्षेत्र की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
बेउर थाना पुलिस को सूचना मिली कि हरिश्चन्द्र नगर में एक कार खड़ी है जिसमें एक युवक का शव खून से लतपत पड़ा है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कार भी जब्त कर लिया है. मृतक की पहचान जानीपुर थानाक्षेत्र के आकुपुर निवासी 25 वर्षीय रौशन कुमार के रूप में हुई है.
अपराधियों ने युवक को मारी गोली
घटना शुक्रवार देर रात की है. जानकारी के मुताबिक रौशन कार चला रहा था और अपराधी पिछली सीट पर बैठे थे. हरिश्चन्द्र नगर में एक सुनसान जगह पर कार रुकते ही अपराधियों ने रौशन के कनपटी पर गोली मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी मौके से फरार हो गये.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो रौशन का शव कार की ड्राइविंग सीट पर था. बताया जाता है कि रौशन अपने एक दोस्त की कार चला रहा था. मामले पर पुलिस का कहना है कि कार के अंदर से शराब की गंध आ रही थी. लिहाजा ये हत्या सोची समझी साजिश भी हो सकती है. पुलिस फिलहाल ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या अपराधी रौशन को पहले से जानते थे? वो कार की पिछली सीट पर पहले से सवार थे? या फिर कार को जबरन रुकवाकर गोली मारी गई है?