ETV Bharat / state

पटना: जिला परिषद के बेटे की गुंडागर्दी, दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या - गुंडागर्दी

आरोप है कि दानापुर उत्तरी की सदस्य जिला परिषद रेनू देवी और राजद के पटना जिला उपाध्यक्ष माला राय के बेटों ने गोली मारी है. मृतक के परिजनों ने आरोपी के घर के सामने डेड बॉडी रखकर घंटों प्रदर्शन किया.

मृतक
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 2:50 PM IST

पटना: राजधानी में इन दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रहीं है. राजीव नगर स्थित नेपाली नगर में ऑटो चालक विशाल कुमार नाम के युवक की हत्या कर दी गई. हत्यारों ने उसे सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

जिला परिषद के बेटों ने दिया घटना को अंजाम
स्थानीय जिला परिषद रेनू देवी और राजद के पटना जिला उपाध्यक्ष माला राय के बेटों पर हत्या का आरोप लग रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों ने आपसी विवाद के कारण घटना को अंजाम दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि 10 दिन पहले विशाल की ऑटो से माला राय के बेटों की गाड़ी में ठोकर लग गई थी. मामला काफी बढ़ गया था, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से मामले की सुलह करायी गयी थी. फिर भी उनका गुस्सा कम नहीं हुआ. इसी कारण आज सुबह आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

गुंडों ने दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली

कैसे हुआ हादसा?
मृतक के दोस्त ने बताया कि घटना के पहले दोनों बाइक पर बाहर जा रहे थे. उसी समय माला राय के बेटों ने 12-13 गुंडों के साथ रिवॉल्वर निकालकर उन्हें दौड़ाना शुरु कर दिया. जिसके बाद विशाल और वो दो अलग अलग रास्तों पर बाइक छोड़कर भाग निकले. इसके बाद ही गुंडों ने विशाल की गोली मारकर हत्या कर दी. कुछ लोगों की पहचान करते हुए उसने बताया कि गुरुदयाल, हिरदयाल, श्रीदयाल, सूरज सरकार उनके पीछे रिवॉल्वर लेकर दौड़े थे.

परिजनों ने किया घंटों प्रदर्शन
घटना के बाद मृतक के परिजनों ने आरोपी के घर के सामने शव रखकर घंटों प्रदर्शन किया और पत्थरबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के घर का गेट भी तोड़ दिया. पुलिस के बहुत समझाने के बाद परिजन शव ले जाने को तैयार हुए. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है. लोगों ने बताया कि सड़क पर आए दिन माला राय के बेटों की गुंडागर्दी देखने को मिलती है. लेकिन, इसबार उनलोगों ने हद हीं पार कर दी.

जल्द होगी गिरफ्तारी
घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि शुरूआती जांच में घटना के पीछे का कारण आपसी विवाद सामने आ रहा है. उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

पटना: राजधानी में इन दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रहीं है. राजीव नगर स्थित नेपाली नगर में ऑटो चालक विशाल कुमार नाम के युवक की हत्या कर दी गई. हत्यारों ने उसे सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

जिला परिषद के बेटों ने दिया घटना को अंजाम
स्थानीय जिला परिषद रेनू देवी और राजद के पटना जिला उपाध्यक्ष माला राय के बेटों पर हत्या का आरोप लग रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों ने आपसी विवाद के कारण घटना को अंजाम दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि 10 दिन पहले विशाल की ऑटो से माला राय के बेटों की गाड़ी में ठोकर लग गई थी. मामला काफी बढ़ गया था, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से मामले की सुलह करायी गयी थी. फिर भी उनका गुस्सा कम नहीं हुआ. इसी कारण आज सुबह आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

गुंडों ने दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली

कैसे हुआ हादसा?
मृतक के दोस्त ने बताया कि घटना के पहले दोनों बाइक पर बाहर जा रहे थे. उसी समय माला राय के बेटों ने 12-13 गुंडों के साथ रिवॉल्वर निकालकर उन्हें दौड़ाना शुरु कर दिया. जिसके बाद विशाल और वो दो अलग अलग रास्तों पर बाइक छोड़कर भाग निकले. इसके बाद ही गुंडों ने विशाल की गोली मारकर हत्या कर दी. कुछ लोगों की पहचान करते हुए उसने बताया कि गुरुदयाल, हिरदयाल, श्रीदयाल, सूरज सरकार उनके पीछे रिवॉल्वर लेकर दौड़े थे.

परिजनों ने किया घंटों प्रदर्शन
घटना के बाद मृतक के परिजनों ने आरोपी के घर के सामने शव रखकर घंटों प्रदर्शन किया और पत्थरबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के घर का गेट भी तोड़ दिया. पुलिस के बहुत समझाने के बाद परिजन शव ले जाने को तैयार हुए. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है. लोगों ने बताया कि सड़क पर आए दिन माला राय के बेटों की गुंडागर्दी देखने को मिलती है. लेकिन, इसबार उनलोगों ने हद हीं पार कर दी.

जल्द होगी गिरफ्तारी
घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि शुरूआती जांच में घटना के पीछे का कारण आपसी विवाद सामने आ रहा है. उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Intro:राजधानी पटना के राजीव नगर स्थित नेपाली नगर में विशाल कुमार नाम के युवक को दबंगों ने सड़क पर दौड़ा कर सर में मारी गोली. मिली जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है. स्थानीय लोगो ने बताया कि 10 दिन पहले विशाल का दानापुर उत्तरी के जिला परिषद सदस्य रेनू देवी और राजद के पटना जिला उपाध्यक्ष माला राय के बेटों से विवाद हुआ था जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से नामली में सुलह करा दिया गया था.

घटना के बाद मृतक के परिजनों ने आरोपी के घर के सामने डेड बॉडी रखकर घंटों प्रदर्शन किया. और आरोपी के घर पर खूब पत्थर चलाए और गेट को तोड़ दिया.


Body:मृतक विशाल के दोस्त गोलू ने बताया कि वह और विशाल बाइक पर जा रहे थे कि अचानक माला राय के बेटों ने देख लिया और वह 12 से 13 की संख्या में थे. गोलू ने बताया कि दो लोगों के हाथों में रिवाल्वर था और उन लोगों ने देखते रिवाल्वर निकालकर दौड़ाना शुरू कर दिया जिसके बाद वह बाइक छोड़कर सीधे कि रास्ते में भाग गया जबकि विशाल दाहिनी ओर मुड़ गया. गोलू ने बताया कि जब वह काफी आगे निकल गया तो उसे गोली की आवाज सुनाई दी जिसके बाद उसे यह अहसास हो गया कि उसके दोस्त की हत्या हो चुकी है. गोलू ने बताया कि जो 12 लोग उनके पीछे पड़े थे उसमें से 5-6 को वह पहचानते हैं. उसने बताया कि गुरुदयाल हरिदयाल श्री दयाल सूरज सरकार उनके पीछे रिवाल्वर लेकर दौड़े थे.


Conclusion:घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर डॉ राकेश कुमार ने बताया कि शुरूआती अनुसंधान में घटना के पीछे आपसी विवाद बताया जा रहा है. 10 दिनों पूर्व में इन दोनों के बीच झगड़ा हुआ था जिसके बाद स्थानीय मुखिया ने सुलह करवा दिया था. उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और जो भी कार्रवाई करनी होगी करी जाएगी.
वहीं मृतक के भाई ने बताया कि झगड़ा में सुलह हो गया था लेकिन माला राय के बेटों ने उसके भाई विशाल को देखते ही दिनदहाड़े सड़क पर दौड़ा सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई.

स्थानीय लोगों ने बताया कि माला राय के बेटों की गुंडागर्दी सड़क पर अक्सर देखने को मिलती है. लेकिन यह आज हद हो गई कि सड़क पर दौड़ा कर हत्या कर दी.

नोट - मृतक विशाल का फाइल फोटो भी है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.