ETV Bharat / state

फुलवारी शरीफ में बदमाशों ने काटा बवाल, अस्पताल में तोड़फोड़ और मारपीट का वीडियो वायरल - AIIMS at Phulwari Sharif Patna

पटना के निजी हॉस्पिटल में (Fight in Patna private hospital in Patna) मारपीट का मामला सामने आया है. जहां बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया है. जिसका सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अस्पताल प्रशासन द्वारा फुलवारी शरीफ थाना में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया.

पटना फुलवारी शरीफ में बदमाशों ने अस्पताल में तोड़फोड़
पटना फुलवारी शरीफ में बदमाशों ने अस्पताल में तोड़फोड़
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 4:45 PM IST

Updated : Dec 2, 2022, 4:52 PM IST

पटना: पटना के फुलवारी शरीफ स्थित एम्स (AIIMS at Phulwari Sharif, Patna) के पास निजी नर्सिंग होम में बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ की. जिसका सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है. एक डीएसपी स्तर के अधिकारी की मां की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. डीएसपी साहब अपनी मां के शव को अस्पताल से बाहर लेकर निकलने लगे. डीएसपी साहब ने मारपीट करने वाले को वहां से हटने को कहा. इसके बाद शराब के नशे में धुत लोगों ने डीएसपी एवं उनके गार्ड के साथ में मारपीट करना शुरू कर दी. मारपीट का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें : VIDEO : मोतिहारी में नर्सिंग होम में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर की तोड़फोड़

पटना फुलवारी शरीफ में बदमाशों ने अस्पताल में तोड़फोड़

शव ले जाने के दौरान डीएसपी से उलझे बदमाश : घटना के संबध में बताया जाता है कि इलाज के दौरान डीएसपी की मां की मौत हो गई थी. मां का शव लेकर वापस जा रहे था तभी अस्पताल के गार्ड और डीएसपी के साथ उलझते हुए बदमाशों ने मारपीट कर दी. जिसका विरोध निजी हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने किया. बदमाशों का झुंड अस्पताल में घुस गया और जमकर तोड़फोड़ की. हालांकि मारपीट के दौरान बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं भी हाथ में लाठी डंडा और एक पत्थर लेकर अस्पताल में जमकर तांडव मचा रहे थे. इसके बाद अस्पताल में घूसते ही दूसरा गुट भी अस्पताल में प्रवेश कर गया और मारपीट करने लगे. इससे अस्पताल में अफरातफरी का माहौल हो गया.

दूसरा गुट भी अस्पताल में करने लगा मारपीट : स्थानीय थाना पुलिस डीएसपी स्तर के अधिकारी के नाम के बारे में खुलासा करने से साफ इनकार कर दिया. हालांकि पुलिस का कहना है कि मारपीट के दौरान निजी हॉस्पिटल में इलाज रात एक डीएसपी की माता का निधन होने के बाद शव लेकर बाहर निकलने के दौरान उनके साथ भी धक्का-मुक्की हुई हैं. इसके बाद अस्पताल में घुसते ही दूसरा गुट भी अस्पताल में प्रवेश कर गया और मारपीट करने लगा.

ये भी पढ़ें : जहानाबाद में प्रसूता की मौत.. डॉक्टर भागे.. आक्रोशत परिजनों ने की सदर अस्पताल में तोड़फोड़

"अस्पताल प्रशासन द्वारा फुलवारी शरीफ थाना में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया. हालांकि इस पूरे मामले में स्थानीय थाना पुलिस और हॉस्पिटल वाले डीएसपी साहब का नाम और पूरे मामले की जानकारी स्पष्ट रूप से देने से इनकार कर दिया. मारपीट करने वाले बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान करके गिरफ्तार किया जाएगा." -शफीर आलम, थानाध्यक्ष, फुलवारी शरीफ

पटना: पटना के फुलवारी शरीफ स्थित एम्स (AIIMS at Phulwari Sharif, Patna) के पास निजी नर्सिंग होम में बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ की. जिसका सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है. एक डीएसपी स्तर के अधिकारी की मां की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. डीएसपी साहब अपनी मां के शव को अस्पताल से बाहर लेकर निकलने लगे. डीएसपी साहब ने मारपीट करने वाले को वहां से हटने को कहा. इसके बाद शराब के नशे में धुत लोगों ने डीएसपी एवं उनके गार्ड के साथ में मारपीट करना शुरू कर दी. मारपीट का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें : VIDEO : मोतिहारी में नर्सिंग होम में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर की तोड़फोड़

पटना फुलवारी शरीफ में बदमाशों ने अस्पताल में तोड़फोड़

शव ले जाने के दौरान डीएसपी से उलझे बदमाश : घटना के संबध में बताया जाता है कि इलाज के दौरान डीएसपी की मां की मौत हो गई थी. मां का शव लेकर वापस जा रहे था तभी अस्पताल के गार्ड और डीएसपी के साथ उलझते हुए बदमाशों ने मारपीट कर दी. जिसका विरोध निजी हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने किया. बदमाशों का झुंड अस्पताल में घुस गया और जमकर तोड़फोड़ की. हालांकि मारपीट के दौरान बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं भी हाथ में लाठी डंडा और एक पत्थर लेकर अस्पताल में जमकर तांडव मचा रहे थे. इसके बाद अस्पताल में घूसते ही दूसरा गुट भी अस्पताल में प्रवेश कर गया और मारपीट करने लगे. इससे अस्पताल में अफरातफरी का माहौल हो गया.

दूसरा गुट भी अस्पताल में करने लगा मारपीट : स्थानीय थाना पुलिस डीएसपी स्तर के अधिकारी के नाम के बारे में खुलासा करने से साफ इनकार कर दिया. हालांकि पुलिस का कहना है कि मारपीट के दौरान निजी हॉस्पिटल में इलाज रात एक डीएसपी की माता का निधन होने के बाद शव लेकर बाहर निकलने के दौरान उनके साथ भी धक्का-मुक्की हुई हैं. इसके बाद अस्पताल में घुसते ही दूसरा गुट भी अस्पताल में प्रवेश कर गया और मारपीट करने लगा.

ये भी पढ़ें : जहानाबाद में प्रसूता की मौत.. डॉक्टर भागे.. आक्रोशत परिजनों ने की सदर अस्पताल में तोड़फोड़

"अस्पताल प्रशासन द्वारा फुलवारी शरीफ थाना में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया. हालांकि इस पूरे मामले में स्थानीय थाना पुलिस और हॉस्पिटल वाले डीएसपी साहब का नाम और पूरे मामले की जानकारी स्पष्ट रूप से देने से इनकार कर दिया. मारपीट करने वाले बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान करके गिरफ्तार किया जाएगा." -शफीर आलम, थानाध्यक्ष, फुलवारी शरीफ

Last Updated : Dec 2, 2022, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.