ETV Bharat / state

राजधानी में खुलेआम घूम रहे अपराधी, दिनदहाड़े दे रहे हत्या की धमकी

पटना में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग (Firing In Patna) और धमकी देने का मामला सामने आया है. एक व्यक्ति अपनी जमीन बेचकर चचेरे भाई की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से खुलेआम भाई को धमकी दे रहा है. आरोपी उसके बेटे की हत्या करने की भी बात कह रहा है. इस मामले को लेकर पीड़िता ने पुलिस से गुहार लगाई है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में अपराधी बेखौफ
पटना में अपराधी बेखौफ
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 5:06 PM IST

पटना: राजधानी पटना में अपराधी (Crime In Patna) खुलेआम घुम रहे हैं और लोगों को धमकी दे रहे हैं. वहीं, पुलिस में इसकी शिकायत करने पर पुलिस उल्टे शिकायत करने वाले को ही कानून सिखाने लगती है. ऐसा ही एक मामला पटना सिटी के गोपालपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां जमीन विवाद (Land Dispute In Patna) में एक व्यक्ति अपना जमीन बेचकर चचेरे भाई के जमीन पर झोपड़ी बनाकर कब्जा कर लिया. वहीं, विरोध करने पर अब वह खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रहा है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: बेगूसराय में ई-रिक्शा चार्जिंग पॉइंट के संचालक की हत्या का सामने आया CCTV फुटेज

जमीन विवाद में पीड़ित परेशान: बिहार सरकार की पुलिस खुद को हर समय लोगों की सेवा में तत्पर बताती है. लेकिन पुलिस के भरोसा पर ग्रहण तब लगता है, जब पीड़ित और असहाय महिला अपने परिवार की जान की सुरक्षा के लिये फोन पर पुलिस से मदद मांगती है और बताती है कि अपराधी हथियार लेकर जान से मारने घर पहुंचा है, आप जल्द आइये. यह सुनकर पुलिस घण्टो बाद मौके पर पहुंची और उलटे पीड़ित परिवार पर हीं भड़क गई. इधर पीड़ित परिवार ने आरोपी द्वारा हथियार लहराते हुए फायरिंग की घटना को रिकॉर्ड कर लिया गया.

अपराधी खुलेआम दे रहे धमकी: बता दें कि यह घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के कचहरी इमारा की है. जहां 52 वर्षीय योगेंद्र राय और मिन्ता देवी के जमीन पर उन्ही के चचेरे भाई ने अपनी जमीन बेचकर इनके जमीन कब्जा करना चाहता है. वह इनकी जमीन पर झोपड़ी गाड़ कर जान से मारने की धमकी देता है. जब पीड़ित परिवार पुलिस से मदद मांगती है तो पुलिस मोटी रकम का डिमांड करती है.

"अभी तक पुलिस को लाखों रुपये दे चुके हैं, लेकिन काम कुछ नहीं हुआ. उल्टे अपराधी और हमपर ही हावी हैं कभी मेरे बेटे को तो कभी पति से मारपीट करते है. पुलिस से मदद मांगते हैं तो हमे ही कनुन को हाथ में लेने की सिख सिखाते हैं."- मिन्ता देवी, पीड़ित

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में शराब पीने से मना करने पर दुकानदार को दिनदहाड़े मारी गोली

ये भी पढे़ं-बेगूसरायः शराब पार्टी के बाद युवक को गोली मारकर किया जख्मी, 2 गिरफ्तार

पटना: राजधानी पटना में अपराधी (Crime In Patna) खुलेआम घुम रहे हैं और लोगों को धमकी दे रहे हैं. वहीं, पुलिस में इसकी शिकायत करने पर पुलिस उल्टे शिकायत करने वाले को ही कानून सिखाने लगती है. ऐसा ही एक मामला पटना सिटी के गोपालपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां जमीन विवाद (Land Dispute In Patna) में एक व्यक्ति अपना जमीन बेचकर चचेरे भाई के जमीन पर झोपड़ी बनाकर कब्जा कर लिया. वहीं, विरोध करने पर अब वह खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रहा है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: बेगूसराय में ई-रिक्शा चार्जिंग पॉइंट के संचालक की हत्या का सामने आया CCTV फुटेज

जमीन विवाद में पीड़ित परेशान: बिहार सरकार की पुलिस खुद को हर समय लोगों की सेवा में तत्पर बताती है. लेकिन पुलिस के भरोसा पर ग्रहण तब लगता है, जब पीड़ित और असहाय महिला अपने परिवार की जान की सुरक्षा के लिये फोन पर पुलिस से मदद मांगती है और बताती है कि अपराधी हथियार लेकर जान से मारने घर पहुंचा है, आप जल्द आइये. यह सुनकर पुलिस घण्टो बाद मौके पर पहुंची और उलटे पीड़ित परिवार पर हीं भड़क गई. इधर पीड़ित परिवार ने आरोपी द्वारा हथियार लहराते हुए फायरिंग की घटना को रिकॉर्ड कर लिया गया.

अपराधी खुलेआम दे रहे धमकी: बता दें कि यह घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के कचहरी इमारा की है. जहां 52 वर्षीय योगेंद्र राय और मिन्ता देवी के जमीन पर उन्ही के चचेरे भाई ने अपनी जमीन बेचकर इनके जमीन कब्जा करना चाहता है. वह इनकी जमीन पर झोपड़ी गाड़ कर जान से मारने की धमकी देता है. जब पीड़ित परिवार पुलिस से मदद मांगती है तो पुलिस मोटी रकम का डिमांड करती है.

"अभी तक पुलिस को लाखों रुपये दे चुके हैं, लेकिन काम कुछ नहीं हुआ. उल्टे अपराधी और हमपर ही हावी हैं कभी मेरे बेटे को तो कभी पति से मारपीट करते है. पुलिस से मदद मांगते हैं तो हमे ही कनुन को हाथ में लेने की सिख सिखाते हैं."- मिन्ता देवी, पीड़ित

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में शराब पीने से मना करने पर दुकानदार को दिनदहाड़े मारी गोली

ये भी पढे़ं-बेगूसरायः शराब पार्टी के बाद युवक को गोली मारकर किया जख्मी, 2 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.