पटना: प्रदेश में अपराध का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपराध पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश देने में जुटे हुए हैं. इसके बावजूद अपराध पर लगाम नहीं लग रहा है. ताजा मामला पटना जिले के बिहटा थाना इलाके का है. जहां दिनदहाड़े बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर और हवाई फायरिंग कर फाइनेंसर के कर्मचारी से 8 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया( loot in broad daylight).
बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे कर्मचारी: अपराधियो ने घटना का अंजाम तब दिया जब भारत फाइनेंसर के दो कर्मी अपने ऑफिस से बाइक पर सवार होकर बिहटा के पिताम्बर नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंकमें पैसा जमा करने जा रहे थे. अपराधी हवाई फायर कर उन्हें धमकी देते हुए रुपये से भरा बैग लूट कर कन्हौली-खगौल की तरफ भाग निकले. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आनन- फानन में क्षेत्र की नाकेबंदी कर गिरफ्तारी अभियान चला रही है, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है. बाजार में आसपास में लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है. बताया जाता है कि फाइनेंसर कंपनी के फील्ड मैनेजर विजय कुमार शाह एवं मुकेश कुमार दोनों ने कंपनी से 8 लाख 10 हज़ार 8 सौ रुपये बैग में भरकर दिन के करीब 2 बजकर 50 मिनट पर बिहटा के पिताम्बर नगर स्थित पंजाब नैशनल बैंक में जमा करने निकले थे.
घात लगाकर बैठे थे अपराधी : जैसे ही बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग पर श्रीरामपुर एयरफोर्स की चाहरदीवारी के अंतिम छोर के समीप पर पंहुचे थे, तभी पहले से घात लगाकर बैठे बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर उनकी बाइक रोक ली. बाइक से उतर कर दो अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए और जान से मारने की धमकी देते हुए बैग छीनकर खगौल की तरफ भाग निकले. साथ ही फाइनेंस कर्मी के बाइक की चाबी को अपने साथ लेकर फरार हो गए.
स्थानीय लोग में कमलेश पंडित ने बताया कि बाइक पर तीन सवार थे और फाइनेंस कर्मी से बैग छीन कर जब अपना बाइक को मोड़ कर कन्हौली तरफ भागने लगे, उसी समय एक अपराधी ने हवाई फायरिंग की और तीनों बाइक सवार कन्हौली के तरफ फरार हो गये. इस संबंध में थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया संदेह जनक लग रहा है फिलहाल भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मियों की ओर से अभी तक कोई लिखित आवेदन थाने में नहीं दिया गया है. आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.