पटना: राजधानी में बेखौफ अपराधियों ने सगुना मोड़ स्थित दानापुर डीएसपी कार्यालय के सामने बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को काट कर 8 लाख रुपये लूट लिये. डीएसपी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी के साथ-साथ दानापुर पुलिस को भी इसकी भनक तक नहीं लगी. लूट की जानकारी तब सामने आई जब बैंक मैनेजर रवि रंजन सिंह बैंक पहुंचे. उन्होंने देखा कि एटीएम टूटा हुआ है और एटीएम मशीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है.
दहशत में हैं बैंक कर्मी
बैंक मैनेजर ने तत्काल बैंक के अंदर छानबीन की. जहां सभी चीज सुरक्षित थी. बैंक के ठीक बाहर स्थित एटीएम में इस तरह की घटना के बाद बैंक मैनेजर और बैंक कर्मियों में दहशत है. उन्हें डर है कि किसी भी वक्त अपराधी बैंक में भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. फिलहाल बैंक मैनेजर ने घटना की जानकारी जोनल ऑफिस और दानापुर पुलिस को दे दी है. साथ ही एटीएम की देख-रेख करने वाली कंपनी एफआईएस को भी इसकी सूचना दे दी गई है.
ये भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन: NRC के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा
जांच में जुटी पुलिस
बैंक मैनेजर ने बताया कि एटीएम लूट के बाद जब जांच की गई तो पता चला कि 8 लाख रुपये की लूट हुई है. अपराधियों ने एटीएम के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की है. उन्होंने बताया कि पिछले तीन महीने से एटीएम में गार्ड की व्यवस्था भी नहीं की गई थी. लिहाजा इस लूट कांड में कई तरह की चूक सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच जुट गई है.